बिलासपुर में दो लाख क्विंटल खाद्यान्न जब्त
बिलासपुर : कस्टम मिलिंग के लिए उठाव किए गए धान के विरुद्घ मिलरों द्वारा कम चावल जमा करने को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने 3 जांच दल गठित करके बिल्हा, दर्रीघाट और पेण्ड्रारोड के 3 राइस मिलों में छापामार कार्रवाई कर 171398 क्विंटल धान, चावल व कनकी जब्त किया है। इन राइस मिलरों के खिलाफ लेव्ही कन्ट्रोल आर्डर 2007 के तहत् मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से राइस मिलरों में हड़कंप है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान के कस्टम मिलिंग के लिए उठाव किये गये धान के विरुद्घ मिलर्स द्वारा जमा की गई चावल की समीक्षा किये जाने पर कतिपय मिलर्स द्वारा कम चावल जमा किया गया। ऐसे मिल में आज जिले में तीन जांच दल गठित किया जाकर आकस्मिक रुप से छापामार कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी पेण्ड्रारोड ओ.पी.वर्मा के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी रफायल टोप्पो एवं नायब तहसीलदार हेमलता डहरिया द्वारा हरिहर राइस मिल पेण्ड्रा की जांच की गई। मिलर द्वारा उठाव किये 30416.54 क्विंटल धान के विरूद्घ 20379.08 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। परंतु मिलर द्वारा 15270.15 क्विंटल चावल जमा करना शेष पाया गया। मिल के स्टॉक की जांच करने पर अनियमितता पाए जाने पर 240 क्विंटल धान एवं 329 क्विंटल चावल जप्त किया गया। स्टाक अनुसार धान व चावल उपलब्ध नहीं होना अमानत में खयानत परिलक्षित होने से मिलर के विरूद्घ एफआईआर दर्ज कराने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक एम एल शर्मा एवं मनीष यादव द्वारा शिवशक्ति उद्योग राइस मिल बिल्हा की जांच की गई। मिलर्स द्वारा उठाव किये 38878.80 क्विंटल धान के विरुद्घ 26048.80 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। परंतु मिलर द्वारा 8807.27 क्विंटल चावल जमा करना शेष पाया गया। मिल के स्टॉक की जांच करने पर अनियमितता पाये जाने पर 5022.00 क्विंटल धान एवं 307 क्विंटल चावल जप्त किया गया। मिलर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान के कस्टम मिलिंग के लिए उठाव किये गये धान के विरुद्घ मिलर्स द्वारा जमा की गई चावल की समीक्षा किये जाने पर कतिपय मिलर्स द्वारा कम चावल जमा किया गया। ऐसे मिल में आज जिले में तीन जांच दल गठित किया जाकर आकस्मिक रुप से छापामार कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी पेण्ड्रारोड ओ.पी.वर्मा के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी रफायल टोप्पो एवं नायब तहसीलदार हेमलता डहरिया द्वारा हरिहर राइस मिल पेण्ड्रा की जांच की गई। मिलर द्वारा उठाव किये 30416.54 क्विंटल धान के विरूद्घ 20379.08 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। परंतु मिलर द्वारा 15270.15 क्विंटल चावल जमा करना शेष पाया गया। मिल के स्टॉक की जांच करने पर अनियमितता पाए जाने पर 240 क्विंटल धान एवं 329 क्विंटल चावल जप्त किया गया। स्टाक अनुसार धान व चावल उपलब्ध नहीं होना अमानत में खयानत परिलक्षित होने से मिलर के विरूद्घ एफआईआर दर्ज कराने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक एम एल शर्मा एवं मनीष यादव द्वारा शिवशक्ति उद्योग राइस मिल बिल्हा की जांच की गई। मिलर्स द्वारा उठाव किये 38878.80 क्विंटल धान के विरुद्घ 26048.80 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। परंतु मिलर द्वारा 8807.27 क्विंटल चावल जमा करना शेष पाया गया। मिल के स्टॉक की जांच करने पर अनियमितता पाये जाने पर 5022.00 क्विंटल धान एवं 307 क्विंटल चावल जप्त किया गया। मिलर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार हरिओम राइस मिल प्राय. लिमि. दर्रीघाट की जांच डिप्टी कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक के के साहू एवं विजय किरण द्वारा जांच की गई। मिलर्स द्वारा उठाव किये 449949.36 क्विंटल धान की विरूद्घ 303554.46 क्विंटल चावल जमा किया जाना था। परंतु मिलर द्वारा 132731.10 क्विंटल चावल जमा करना शेष पाया गया। मिल के स्टॉक की जांच करने पर अनियमितता पाये जाने पर 97400.00 क्विंटल धान, 65300.00 क्विंटल चावल एवं कनकी 1800.00 क्विं. जप्त किया गया। मिलर को मिलिंग का चावल तीन दिवस के भीतर भारतीय खाद्य निगम, नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने के निर्देश दिया गया। इस कार्रवाई से जिले के कई राइस मिलरों में हडकंप है। छापामारी के बाद जांच में कुल 102662.40 क्विंटल धान 66936.00 क्विंटल चावल तथा 1800.00 क्विंटल कनकी जप्त किया जाकर राईस मिलरों के विरुद्घ लेव्ही कंट्रोल आर्डर 2007 के तहत प्रकरण तैयार किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com