गडकरी बोले, हाईवे किनारे शराब की दुकानें बंद हों
नई दिल्ली। अगले दो सालों में सड़क हादसों में 50 फीसद की कमी लाने की कवायद के तहत सड़क यातायात व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि हाईवे किनारे खुली शराब की दुकानों को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य अगले दो सालों में सड़क हादसों में 50 फीसद तक कमी लाना है।
मंत्री ने बताया कि सरकार मोटर वेहिकल एंड रोड सेफ्टी रेगुलेशन अथॉरिटी भी बना रही है। गडकरी ने कहा कि ये आंकड़े हमें गर्व महसूस नहीं कराते। साथ ही, बोले कि वाहन सुरक्षा मानकों को बेहतर करने और निर्माता लॉबी को सही ढंग से चलाने की भी जरूरत है। मंत्री ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय से हादसे में घायलों की मदद करने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस कानूनों में फेरबदल की बाबत पत्र लिखेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने दोषपूर्ण तरीके से निर्मित सड़कों को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया है।
मंत्री ने बताया कि सरकार मोटर वेहिकल एंड रोड सेफ्टी रेगुलेशन अथॉरिटी भी बना रही है। गडकरी ने कहा कि ये आंकड़े हमें गर्व महसूस नहीं कराते। साथ ही, बोले कि वाहन सुरक्षा मानकों को बेहतर करने और निर्माता लॉबी को सही ढंग से चलाने की भी जरूरत है। मंत्री ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय से हादसे में घायलों की मदद करने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस कानूनों में फेरबदल की बाबत पत्र लिखेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने दोषपूर्ण तरीके से निर्मित सड़कों को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com