विश्व कप में नहीं खेलेंगे सहवाग-युवराज : गांगुली
नई दिल्ली : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की संभावना नहीं है।
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘सहवाग और युवराज के लिये विश्व कप खेलना कठिन होगा क्योंकि अब उसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।’ बतौर कप्तान अपने कार्यकाल में कई प्रतिभाओं को निखारने वाले गांगुली ने युवराज और सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें असल मैच विनर कहा।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सभी का समय होता है और यही वीरू और युवी के साथ हुआ है।’ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप बरकरार रखने का मौका है।
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे में मौका है।’ उन्होंने कहा कि हर टीम को जीत के लिये ‘एक्स फैक्टर’ की जरूरत होती है जो भारत के पास है।
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास चार या पांच अच्छे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे।’ विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बहुत हद तक इन दोनों पर निर्भर होगा।
गांगुली ने कहा, ‘विराट ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में मैच जिताउ पारियां खेली। उस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। उसका फार्म अच्छा रहने पर भारत का प्रदर्शन अच्छा होगा।’
उन्होंने कहा, ‘रैना ने भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन आस्ट्रेलिया में इस फार्म को बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा।’ गांगुली का मानना है कि भारत के अलावा चार और टीमें खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।
उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और आस्ट्रेलियाई पिचों पर ये प्रबल दावेदार हैं। आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड विश्व कप 2015 के प्रबल दावेदारों में होंगे।’
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘सहवाग और युवराज के लिये विश्व कप खेलना कठिन होगा क्योंकि अब उसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।’ बतौर कप्तान अपने कार्यकाल में कई प्रतिभाओं को निखारने वाले गांगुली ने युवराज और सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें असल मैच विनर कहा।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सभी का समय होता है और यही वीरू और युवी के साथ हुआ है।’ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप बरकरार रखने का मौका है।
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे में मौका है।’ उन्होंने कहा कि हर टीम को जीत के लिये ‘एक्स फैक्टर’ की जरूरत होती है जो भारत के पास है।
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास चार या पांच अच्छे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे।’ विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बहुत हद तक इन दोनों पर निर्भर होगा।
गांगुली ने कहा, ‘विराट ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में मैच जिताउ पारियां खेली। उस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। उसका फार्म अच्छा रहने पर भारत का प्रदर्शन अच्छा होगा।’
उन्होंने कहा, ‘रैना ने भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन आस्ट्रेलिया में इस फार्म को बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा।’ गांगुली का मानना है कि भारत के अलावा चार और टीमें खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।
उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और आस्ट्रेलियाई पिचों पर ये प्रबल दावेदार हैं। आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड विश्व कप 2015 के प्रबल दावेदारों में होंगे।’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com