-->

Breaking News

सर्विकल कैंसर की जांच का किफायती तरीका इजाद

नई दिल्ली : शहर के एक अस्पताल में अनुसंधानकर्ताओं ने एसीटिक एसिड (वीआईए) पद्धति से निरीक्षण करके सर्विकल कैंसर की जांच का किफायती तरीका खोजा है और इसे वे पैप स्मीयर जांच की तरह ही सही बताते हैं।

सर गंगाराम अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार वीआईए सर्विकल कैंसर की जांच का प्रभावी तरीका है जिसमें केवल दो रुपए का खर्च आता है। इसका इस्तेमाल कम संसाधन वाले क्षेत्र और खासतौर पर भारत जैसे विकासशील देश में जांच के लिए किया जा सकता है जहां ग्रामीण और उपनगरीय इलाकों में इस तरह के परीक्षण की सुविधाएं नहीं हैं।

करेंट मेडिसिन रिसर्च एंड प्रेक्टिस पत्रिका के अगस्त 2014 के संस्करण में प्रकाशित अध्ययन में पता चला कि पैप स्मीयर परीक्षण की तुलना में वीआईए न केवल आसान है बल्कि त्वरित नतीजों के साथ प्रामाणिक भी है।

पैप स्मीयर प्रयोगशाला आधारित परीक्षण है जिसमें करीब 1000 रपये का खर्च आता है। यह हर जगह उपलब्ध भी नहीं है। अनुसंधानकर्ताओं ने विभिन्न वगोर्ं की 500 महिलाओं पर वीआईए पद्धति से कैंसर पूर्व जांच या कैंसर की जांच की और इसके नतीजों की तुलना पैप स्मीयर पद्धति से की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com