-->

Breaking News

इबोला मामले में डब्लूएचओ पर सवाल

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि संगठन ने इबोला के मामले में तेज़ी से क़दम नहीं उठाया.इस दस्तावेज़ में पश्चिम अफ्रीका में इबोला के फैलाव को रोकने के लिए मुस्तैदी से न काम करने का आरोप लगाया गया है.इस दस्तावेज़ में कहा गया है कि एजेंसी की कार्यप्रणाली जानकारी के अभाव और असक्षम कर्मचारियों के कारण काफी धीमी थी.

इस तरह के आरोप कोई नई बात नहीं हैं लेकिन ये दस्तावेज़ संस्था में सूचना के आदान प्रदान की कमी को जरूर प्रकाश में लाता है. वो भी ऐसी स्थिति में जब इबोला महामारी गांवों से निकलकर अब शहरों में फैल रही है.

इस बीच विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम का कहना है कि दुनिया इबोला वायरस निपटने में पिछड़ रही है क्योंकि वो इसका मुकाबला एक साथ नहीं कर रही है.

पश्चिम अफ्रीका में इस वायरस के आने के बाद खाने पीने की चीज़ो के दामों में नाटकीय तौर पर वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने इबोला से सबसे प्रभावित देशों में से एक सियरा लिओन में खाद्य सामग्री बांटना शुरू कर दिया है. इस महामारी से 4500 लोगों की मौत हो चुकी है और लोगों के संक्रमित होने के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com