-->

Breaking News

BSF ने दीवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर को नहीं दी मिठाई

अमृतसर: पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर को मिठाई नहीं भेंट की। 

पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रम को देखते हुए इस बार भारत ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तान को मिठायी नहीं भेंट करने का फैसला किया है।

 पाकिस्तान ने भी ईद के मौके पर भारत को मिठाई नहीं दी थी।  महानिरीक्षक ने बताया कि कल शाम अटारी सीमा पर हुये भारत-पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग के दौरान ही यह संदेश दे दिया गया था कि इस बार भारत मिठाई भेंट नहीं करेगा। 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को मिठाई भेंट करने का सवाल हीं पैदा नहीं होता।  दोनों पड़ोसी देश वर्षों से त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते आए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com