-->

Breaking News

गडकरी को CM बनाने को लेकर समर्थन में उतरे कई विधायक

नागपुर : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है और इस बीच विदर्भ के 39 विधायकों ने केंद्रीय मंत्री निनित गडकरी को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है।

दिलचस्प बात यह है कि गडकरी भी महाराष्ट्र की राजनीति में आने की संभावना को खारिज करते हुए नहीं दिखे। विदर्भ क्षेत्र के विधायकों ने गडकरी से यहां मुलाकात की और उनसे मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया। बाद में गडकरी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहा कि जिन विधायकों ने मुलाकात की है मेरे प्रति उनका सम्मान है और वे मुझसे मुख्यमंत्री बनने का आग्रह कर रहे हैं।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बहरहाल, मैंने राज्य की राजनीति में नहीं लौटने के अपने रुख को पहले ही स्पष्ट कर दिया है। यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करना है और मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं स्वीकार करूंगा। इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मुंगंतीवार ने गडकरी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की जोरदार पैरवी की।

मुंगंतीवार ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेता महसूस करते हैं कि नितिन गडकरी जी को प्रदेश की राजनीति में आना चाहिए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालना चाहिए। उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है, जो उन्हें आदर्श उम्मीदवार बनाता है। जब यह कहा गया कि गडकरी ने अपना मंत्री पद छोड़ने और प्रदेश की राजनीति में आने से मना कर दिया है तो मुंगंतीवार ने कहा कि हम आश्चर्यचकित हैं कि गडकरी ने कहा है कि वह राज्य में नहीं आना चाहते है। महाराष्ट्र में यहां पार्टी के सभी लोग चाहते हैं कि गडकरी मुख्यमंत्री बनें। भाजपा ने हाल में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में 288 सदस्यीय विधानसभा में 123 सीटें हासिल की हैं। वह अपने दम पर सरकार बनाने के लिए 145 के जादुई आंकड़े को पाने में विफल रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com