-->

Breaking News

सलमान खुर्शीद ने NDA सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को चाहिए कि वह कालाधन की जानकारी नहीं देने पर राष्ट्र हित में दूसरे देशों के साथ समझौतों को रद्द कर दे या उसको फिर यही कदम उठाने वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से माफी मांगनी चाहिए।

उच्चतम न्यायालय में नरेन्द्र मोदी सरकार के रूख को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा ही फैसला करने के लिए संप्रग सरकार पर कलंक लगाया था। काला धन के मुद्दे पर केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह विदेशों में बैंक खातों में काला धन रखने वाले सभी भारतीयों के नाम का खुलासा नहीं कर सकती है।

खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, वह (सरकार) जो नहीं कर सकते उसके बारे में कहना नहीं चाहिए और हमारे उपर इसका दोष नहीं लगाना चाहिए। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उन्हें समझौते से पीछे हट जाना चाहिए और देश से किए गए वादे (काला धन के संबंध में) को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, या फिर उन्हें हमारे उपर कलंक लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि हम वही कर रहे थे जो देश की हित में था। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि अन्य देशों के साथ समझौता तोड़कर भारत को नुकसान होता है तो भी राष्ट्र हित में आवश्यक होने पर सरकार को ऐसा करना चाहिए।

खुर्शीद ने कहा, हम पर कलंक लगाने के बाद नई सरकार वही कर रही है जो हम कह रहे थे। क्यों ? क्योंकि हमारी संधियों के कारण हम जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते। आपने विपक्ष में रहते हुए इसका सम्मान नहीं किया तो अब क्यों कर रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com