भारत- ऑस्ट्रेलिया में 5 संधियों पर समझौता
कैनबरा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों में कैदियों की अदला-बदली और पर्यटन जैसे मुद्दे शामिल हैं। सामाजिक सुरक्षा पर हुए इन समझौते का उद्देश्य दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क मजबूत बनाना है और दोनों देशों के बीच नियमों को सुगम और दुरुस्त करना है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह दूसरे देश में बसने वालों को लाभ की समानता, लाभ के निर्यात और दोहरे कवरेज से बचाते हुए सामाजिक सुरक्षा और पेंशन लाभ दिलाएगा। इससे अर्थव्यवस्थाएं अधिक सशख्त होंगी और व्यवसायियों का प्रवाह बढ़ेगा।
कैदियों पर हुए समझौते का उद्देश्य कानून लागू करने और न्याय के प्रशासन में सहयोग के प्रयास तथा सजाओं के अमल में सहयोग बढ़ाना है। इस समझौते से जेल में सजा काट रहे लोगों के हस्तांतरण करने, उनका पुनर्वास करने और इन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रियाएं सुगम, नियंत्रित और निर्धारित की जा सकेंगी।
नशीले पदार्थो की तस्करी से निपटने और पुलिस सहयोग को बढ़ाने के लिए हुए समझौते में मादक पदार्थो की तस्करी और दुरुपयोग से संबंधित चिंताओं को दूर करना शामिल है।
वहीं चौथा समझौता कला और संस्कृति में सहयोग करने को लेकर हुआ है। इस संबंध को जानकार पेशेवर विशेषज्ञों के आदान-प्रदान से मजबूत किया जाएगा। साथ ही संस्कृति के क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रदर्शनियों के माध्यम से भी इन संबंधों को मजबूती दी जाएगी।
साथ ही पांचवां समझौता पर्यटन के क्षेत्र में हुआ है। इसका उद्देश्य, पर्यटन हितधारकों के बीच बातचीत करना, आथित्य क्षेत्र में प्रशिक्षण और निवेश को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में पर्यटन क्षेत्र के महत्व को बढ़ावा देना है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह दूसरे देश में बसने वालों को लाभ की समानता, लाभ के निर्यात और दोहरे कवरेज से बचाते हुए सामाजिक सुरक्षा और पेंशन लाभ दिलाएगा। इससे अर्थव्यवस्थाएं अधिक सशख्त होंगी और व्यवसायियों का प्रवाह बढ़ेगा।
कैदियों पर हुए समझौते का उद्देश्य कानून लागू करने और न्याय के प्रशासन में सहयोग के प्रयास तथा सजाओं के अमल में सहयोग बढ़ाना है। इस समझौते से जेल में सजा काट रहे लोगों के हस्तांतरण करने, उनका पुनर्वास करने और इन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रियाएं सुगम, नियंत्रित और निर्धारित की जा सकेंगी।
नशीले पदार्थो की तस्करी से निपटने और पुलिस सहयोग को बढ़ाने के लिए हुए समझौते में मादक पदार्थो की तस्करी और दुरुपयोग से संबंधित चिंताओं को दूर करना शामिल है।
वहीं चौथा समझौता कला और संस्कृति में सहयोग करने को लेकर हुआ है। इस संबंध को जानकार पेशेवर विशेषज्ञों के आदान-प्रदान से मजबूत किया जाएगा। साथ ही संस्कृति के क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रदर्शनियों के माध्यम से भी इन संबंधों को मजबूती दी जाएगी।
साथ ही पांचवां समझौता पर्यटन के क्षेत्र में हुआ है। इसका उद्देश्य, पर्यटन हितधारकों के बीच बातचीत करना, आथित्य क्षेत्र में प्रशिक्षण और निवेश को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में पर्यटन क्षेत्र के महत्व को बढ़ावा देना है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com