60 साल के हुए कमल हासन, 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत लगाया झाड़ू
चेन्नई:
अपने 60वें जन्मदिन के अवसर पर आज जब मशहूर अभिनेता कमल हासन ने एक झील के
पास झाड़ू लगाई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ
भारत अभियान’ के साथ एक और सितारे का नाम जुड़ गया।
पिछले माह जब प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी, तब उन्होंने अभिनेता को नामित किया था। आज हासन ने यहां की राजाकिलपक्कम झील के पास झाड़ू लगाया। उनके साथ उनके कई प्रशंसक और उनके नेतृत्व में चलने वाले कल्याणकारे अभियान से जुड़े लोग भी थे।
खुद को नास्तिक बताने वाले कमल हासन ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘उनके नाम को शामिल किए जाने पर’ खुशी जाहिर करते हुए कहा , ‘जहां तक राजनीति की बात है, तो हम धर्म और रंग से मुक्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि यह आंदोलन मजबूत हो।’ अपने पहले के बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज का प्रयास उनके लिए या उनके प्रशंसकों के लिए कुछ नया नहीं था क्योंकि ‘‘हम ऐसा लंबे समय से करते आए हैं।’ उन्होंने और लोगों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा प्रयास राष्ट्र-निर्माण कार्य का एक हिस्सा है।
इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रितिक रोशन जैसे अभिनेता प्रधानमंत्री मोदी की अपील का जवाब दे चुके हैं। इन अभिनेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने कमल हासन को भी नामित किया था।
पिछले माह जब प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी, तब उन्होंने अभिनेता को नामित किया था। आज हासन ने यहां की राजाकिलपक्कम झील के पास झाड़ू लगाया। उनके साथ उनके कई प्रशंसक और उनके नेतृत्व में चलने वाले कल्याणकारे अभियान से जुड़े लोग भी थे।
खुद को नास्तिक बताने वाले कमल हासन ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘उनके नाम को शामिल किए जाने पर’ खुशी जाहिर करते हुए कहा , ‘जहां तक राजनीति की बात है, तो हम धर्म और रंग से मुक्त हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि यह आंदोलन मजबूत हो।’ अपने पहले के बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज का प्रयास उनके लिए या उनके प्रशंसकों के लिए कुछ नया नहीं था क्योंकि ‘‘हम ऐसा लंबे समय से करते आए हैं।’ उन्होंने और लोगों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा प्रयास राष्ट्र-निर्माण कार्य का एक हिस्सा है।
इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रितिक रोशन जैसे अभिनेता प्रधानमंत्री मोदी की अपील का जवाब दे चुके हैं। इन अभिनेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने कमल हासन को भी नामित किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com