-->

Breaking News

BJP के खिलाफ साझा मंच की जरूरत: ममता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों को और बल देते हुए संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता, सांप्रदायिकता और गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष के लिए राष्ट्रीय स्तर एक साझा मंच बनाने की वकालत की है जिसमें कांग्रेस और वामपंथी दल भी शामिल हों।

ममता बनर्जी ने यहां एक न्यूज चैनल के साथ भेंट में कहा कि अगर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ सब एकजुट होकर संघर्ष करें तो उन्हें बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें किसी के आशीर्वाद की जरूरत नहीं हैं और न ही वह इस स्थिति से कोई निजी फायदा उठाना चाहती हैं। उनका कहना था कि सांप्रदायिकता हमारे समाज में कैंसर की तरह है। यदि हम देश में मानवता की रक्षा करना चाहते हैं और एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना चाहते हैं तो हमें सांप्रदायिकता से लड़ना ही होगा। यह पूछने पर जनता परिवार पहले ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में एक छत के नीचे आने की इच्छा व्यक्त कर चुका है। अब आप भी साझा मंच बनाने की बात कर रही हैं। क्या वह इसके लिए संसद में साझी रणनीति के लिए तैयार हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं तो इसके लिए तैयार हूं लेकिन इस पर फैसला अन्य दलों को भी करना है।

ममता बनर्जी ने कहा कि यदि संसद के लिए कोई साझी रणनीति बनती है तो हम महत्वपूर्ण मुद्दों को और प्रभावी ढंग से उठा पाएंगे। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आजकल एक खराब प्रवृत्ति शुरू हो गई है। जब आप किसी स्थिति का राजनीतिक तरीके से जवाब नहीं दे पाते और या आप विकास के काम नहीं कर पाते तो आप देश को बांटने का विकल्प हाथ में ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि वह इसे पसंद नहीं करतीं उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिकता अपने पैर तेजी से पसार रही है और जगह जगह दंगे हो रहे हैं। चाहे दिल्ली हो या गुजरात, बिहार या फिर उत्तर प्रदेश, कोई भी दंगो से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसीलिए मैं सोच रही हूं कि सब मिलकर काम करें तो अच्छा है।

यह पूछने पर कि क्या वामपंथी दल और कांग्रेस भी उनकी इस मुहिम का हिस्सा रहेंगे उन्होंने कहा जहां तक विचारधारा की लड़ाई का सवाल है। वह तो जारी रहेगी लेकिन वह यहां सांप्रदायिकता और गुंडागर्दी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक साझा मंच की जरूरत की बात कर रही हैं।

यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद से आप लोग डर गए हैं और एक साथ आना चाहते हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि ये बात ठीक नहीं है। कौन बड़ा है और कौन छोटा यह तो देश की जनता तय करेगी। अगर यह सब पहले एक होते तो चुनाव का यह नतीजा नहीं निकलता।

कांग्रेस की गलती के कारण ही चुनाव का यह नतीजा निकला। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर सब लोग चुनाव से पहले एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत एक साथ आते तो 29 प्रतिशत वोट में किसी को देश की सत्ता नहीं मिलती। यह पूछने पर कि वह पहले भी संघीय मोर्चे की बात करती रही हैं उन्होंने कहा कि वह अभी भी इसके लिए उत्सुक हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com