-->

Breaking News

अब सानिया लेकर आएंगी आत्मकथा

इंदौर : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के नक्शेकदम पर चलकर आत्मकथा लिख रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कब इसका विमोचन करेंगी। सानिया ने शुक्रवार को यहां एक कन्या महाविद्यालय में 'सानिया की पाठशाला' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा, 'मैंने अपनी आत्मकथा के 25-26 अध्याय लिख लिए हैं, लेकिन जिंदगी लगातार आगे बढ़ती रहती है। लिहाजा मेरी आत्मकथा में नए अध्याय जुड़ते जा रहे हैं। अब मुझे यह तय करना है कि इसे पूरा करके कब इसका विमोचन करना है।'

तेंडुलकर का समर्थन

उन्होंने कहा, 'जिंदगी भर हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है। इसमें कुछ सच और कुछ झूठ होता है। इसलिए हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी कहानी हम ही से सुने। मैं इसलिए भी आत्मकथा लिख रही हूं, ताकि मेरा नजरिया आम लोगों तक पहुंच सके।' तेंडुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' से जुड़े ताजा विवादों का हवाला देते हुए जब सानिया से पूछा गया कि क्या मशहूर हस्तियां अपनी आत्मकथा की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें जान-बूझकर विवादित अध्याय जोड़ती हैं, उन्होंने कहा, 'कोई भी हस्ती केवल आत्मकथा की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें विवादित अंश नहीं जोड़ती और तेंडुलकर तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते।'

फिल्मों में जाने का इरादा नहीं

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावशाली नेता बताते हुए कहा कि उन्हें उनके शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' से जुड़कर खुशी हुई। टेनिस की स्टार खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खेल में योगदान करने के मकसद से प्रतिभाशाली बच्चों के लिए हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी शुरू की है। सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी फिल्मों में अभिनय की कोई इच्छा नहीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com