-->

Breaking News

मेरीकॉम को दो महीने में वापसी करने की उम्मीद

कोलकाता: ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने आज कहा कि हैमस्ट्रिंग की चोट से वापसी करने में उन्हें करीब दो महीने लग जाएंगे। चोट की वजह से ही मेरीकॉम 13 से 25 नवंबर के बीच दक्षिण कोरिया के जेजू में होने वाली महिलाओं की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले रही हैं।

चोट की वजह से मेरीकॉम से विश्व चैंपियनशिप में अपना छठा पदक जीतने का मौका छीन गया है।  2012 लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता ने यहां एक सम्मान समारोह में कहा कि मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं इसलिए मैं चैंपियनशिप में हिस्सा ना लेकर खुश हूं। वहां जाने और खाली हाथ लौटने का कोई तुक नहीं बनता। मैं जिस भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हूं वहां देश के लिए पदक जीतना चाहती हूं।’’ 

चोट से वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं धीरे धीरे इसपर काम कर रही हूं और मुझे दो महीने में वापसी करने की उम्मीद है। मेरा अगला लक्ष्य 2016 के रियो आलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना है। पिंकी रानी ने चोटिल मेरीकॉम की जगह ली है जबकि प्रियंका चौधरी को निलंबित मुक्केबाज सरिता देवी की जगह 10 सदस्यीय भारतीय दल में जगह दी गयी है। 

मेरीकॉम ने कहा कि उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगी और पदकों के साथ लौटेंगी। मेरीकॉम को एशियाई खेलों के तीन और पदक विजेताओं - हीना सिद्धू (25 मीटर एयर पिस्टल), दीपिका पल्लीकल (स्कवॉश) और एचएन गिरीशा (पैरालंपिक हाई जंपर) के साथ सम्मानित किया गया। उन्हें उनके प्रायोजक हर्बल लाइफ कंपनी ने सम्मानित किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com