-->

Breaking News

तहखाने में आर्म्स, कमरे में प्रेग्नेंसी जांच किट

हिसार : बरवाला स्थित संत रामपाल के सतलोक आश्रम में सर्च अभियान के दूसरे दिन हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ। तलाशी में जुटी पुलिस ने आश्रम से तीन रिवॉल्वर, चार राइफल, 26 एयर गन और 103 कारतूस बरामद किए। हथियार रामपाल की गद्दी के नीचे बने कमरे से मिले हैं। एक राइफल रामपाल के बिस्तर के नीचे भी मिली। पुलिस ने रामपाल के कमरे से प्रेग्नेंसी जांच किट भी बरामद की है।

पुलिस को संदेह है कि रामपाल का नक्सलियों से भी कनेक्शन रहा है और आश्रम में नक्सली भी रहे हैं। आश्रम से पकड़े गए 865 लोगों में से कई के नक्सली होने की आशंका है। पुलिस नक्सली कनेक्शन को लेकर फिलहाल पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है और आगे की जांच जारी है। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों को सूची जारी की गई है।

हिसार रेंज के आईजी अनिल राव ने बताया कि उन्हें अंदेशा है कि आश्रम में और भी असलाह मौजूद है। यह कहां रखा है, इसकी जांच जारी है। आश्रम में पानी के गहरे टैंक है। इसमें भी असलाह हो सकता है। इसके लिए टंकियां खाली करवाने की व्यवस्थी की जा रही है। यहां भट्ठी होने की बात सामने आई है। आईजी राव ने बताया कि उसकी तलाश कर जांच की जाएगी कि कहीं असलाह भट्ठी में नष्ट न कर दिया गया हो।

आईजी अनिल राव ने बताया कि हथियार बरामदगी के बाद अब यह जांच की जाएगी कि इनमें से कितने लाइसेंसी हैं और किसके नाम पर हैं। यदि लाइसेंस नहीं है तो ये हथियार कहां से आए, इसकी पूरी पड़ताल की जाएगी। आश्रम से मिर्च बम, मिर्च पाउडर, कंचे, गुलेल, पिचकारी में एसिड भी मिले हैं। आईजी के मुताबिक सर्च अभियान पूरा होने में पांच दिन और लगेंगे।

आश्रम में मिले हथियारों और दूसरे सामानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामपाल ने अपनी फोर्स को पुलिस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर रखा था। सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को आश्रम में छिपे तीन अनुयायी और बाथरूम में बंद एक बेसुध महिला भी मिली हैं। महिला को इलाज के लिए बरवाला के ही अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती आश्रम में मिली दर्जनों पासवर्ड प्रोटेक्टेड अलमारियों को खोलने की है। पासवर्ड का पता केवल रामपाल को ही है। सर्च टीम ने शुक्रवार को इन अलमारियों को खोलने का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस को उम्मीद है कि इन अलमारियों से पुख्ता सबूत मिल सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com