विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा : कोहली
रांची :
श्रीलंका को पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हराकर श्रृंखला 5-0 से
जीतने के बावजूद बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकेट गंवाने से
खफा भारत के शतकवीर कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनके बल्लेबाजों को
क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा।
कोहली ने तीन विकेट से पांचवां वनडे जीतने के बाद कहा,‘‘अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली। उसने मेरी बात सुनी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे और हमें विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा।’’
कोहली ने तीन विकेट से पांचवां वनडे जीतने के बाद कहा,‘‘अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली। उसने मेरी बात सुनी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे और हमें विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा।’’
विराट कोहली से जुडी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दूसरों से कुछ अपेक्षा करते हैं तो खुद से शुरुआत करनी होगी। मैंने वही किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (पिछले मैच में 264 रन) और यह रिकार्ड जल्दी टूटने वाला नहीं है।’’ उन्होंने इतने कम समय में भारत दौरे पर आने के लिये श्रीलंका को धन्यवाद भी दिया।
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
मैथ्यूज ने कहा, ‘‘हम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि भारत ने अच्छा खेला। विकेट कठिन था लेकिन मैने और तिरिमन्ने ने अच्छी साझेदारी की । 287 का लक्ष्य कठिन था लेकिन कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें जितनी जल्दी हो सके, इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी करनी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप दूसरों से कुछ अपेक्षा करते हैं तो खुद से शुरुआत करनी होगी। मैंने वही किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली (पिछले मैच में 264 रन) और यह रिकार्ड जल्दी टूटने वाला नहीं है।’’ उन्होंने इतने कम समय में भारत दौरे पर आने के लिये श्रीलंका को धन्यवाद भी दिया।
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
मैथ्यूज ने कहा, ‘‘हम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि भारत ने अच्छा खेला। विकेट कठिन था लेकिन मैने और तिरिमन्ने ने अच्छी साझेदारी की । 287 का लक्ष्य कठिन था लेकिन कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें जितनी जल्दी हो सके, इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी करनी होगी।’’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com