-->

Breaking News

स्मृति ने मीडिया से कहा-मर्यादा नहीं लांघे

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके राजस्थान में एक ज्योतिषी से मिलने के लिए जाने से संबंधित खबरों को लेकर सोमवार को मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह ‘मर्यादा नहीं लांघे’ क्योंकि यह मामला उनके निजी जीवन से संबंधित है।

स्मृति ने आज पत्रकारों से कहा कि मेरे निजी जीवन में जो कुछ होता हो.यह अकलमंदी होगी कि आप मर्यादा नहीं लांघे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार स्मृति अपने पति के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ज्योतिषी के पास गई थीं। खबरों में कहा गया है कि उन्होंने ज्योतिषी के साथ करीब चार घंटे बिताए। माना जा रहा है कि ज्योतिषी ने मंत्री से कहा कि एक दिन वह देश की राष्ट्रपति बनेंगी।

खबरों के मुताबिक ज्योतिषी ने उस वक्त ही यह भविष्यवाणी की थी कि स्मृति मंत्री बनेंगी जब मनोरंजन जगत में वह कलाकार के तौर पर संघर्ष कर रही थीं। स्मृति ने कहा कि मुझे अपने निजी जीवन पर अधिकार है। एक मंत्री के तौर पर मेरा जो भी काम और कार्यक्रम है, उसके बारे सवाल करना आपका अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैं अपने निजी जीवन में क्या करती हूं, किस धर्म में आस्था रखती हूं, किसकी पूजा करती हूं, कहां जाती हूं अथवा किससे मिलती हैं, यह मीडिया की जिम्मेदारी नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप (मीडिया) अपनी टीआरपी और आर्थिक स्थिति बढ़ाने के लिए निरंतर मुझ पर हमला करते हैं तथा मेरा मजाक बनाते हैं तो मैं इस अपना सौभाग्य समझती हूं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com