-->

Breaking News

इंतजार लंबा होने से खास थी यह पारी : रायुडू

अहमदाबाद : श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जमाने वाले अंबाती रायुडू ने कहा कि यह शतक उनके लिये खास रहेगा क्योंकि इसके लिये उन्होंने लंबा इंतजार किया है।

पहली बार 2003 में भारत ए के लिये खेलने वाले रायुडू ने अमान्य इंडियन क्रिकेट लीग खेली और हैदराबाद को छोड़कर आंध्र की टीम में चले गए जहां से फिर बड़ौदा के लिये खेले। मैच के बाद रायुडू ने कहा, ‘यह पारी बहुत खास है क्योंकि लंबे इंतजार के बाद आई।’ उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जिससे तीसरे नंबर पर उनके लिए खेलना आसान हो गया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे कोच, विराट और धोनी भाई ने काफी आत्मविश्वास दिया। टीम प्रबंधन के सभी सदस्यों ने मुझे जमकर खेलने के लिये कहा। मैं नाबाद रहकर टीम को जीत तक ले जाना चाहता था और उस प्रक्रिया में मैने शतक बनाया।’ यह पूछने पर कि क्या वह आज की तरह आगे भी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘यह फैसला कप्तान को लेना है। वह जो भी फैसला लेंगे, मैं उसे मानूंगा।’

कप्तान विराट कोहली ने रायुडू की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने सिर्फ उसकी हौसला अफजाई की। डंकन और टीम प्रबंधन ने भी उसे खुलकर खेलने को कहा और उसने इतनी उम्दा पारी खेली।’ श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने दुख जताया कि उनकी टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, ‘300 रन बनाने से काफी अंतर पैदा होता। हम उस स्कोर तक नहीं जा सके क्योंकि बीच में लय से भटक गए। ऐसे विकेटों पर शीर्ष चार बल्लेबाजों को रन बनाने चाहिए। अगले मैच में हम अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलेंगे।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com