-->

Breaking News

सरकार काले धन पर चर्चा कराने को तैयार : भाजपा

नई दिल्ली: काले धन के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना का शिकार हो रही भाजपा ने यह कहते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास किया कि वह इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।

संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने यहां भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विदेशों से काला धन वापिस लाने के लिए प्रतिबद्ध और गंभीर हैं। सरकार काले धन पर चर्चा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हम काले धन को वापिस लाने के प्रयासों पर तथ्यों को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’ भाजपा संसदीय दल की बैठक आज यहां संसद भवन पुस्तकालय में हुई और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जीएसटी पर अपनी बात रखी जबकि संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने सांसदों को सत्र को सार्थक बनाने को कहा।

सदस्यों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि सरकार इस सत्र में जीएसटी विधेयक को लाने और अगले सत्र तक इसे पारित कराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्यों की चिंताएं हैं और सरकार उन्हें दूर करने की कोशिश करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि ये चिंताएं देश में बहुस्तरीय कराधान प्रणाली के कारण हैं। रूडी ने कहा कि सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापिस लाने के अपने प्रयासों के प्रति प्रतिबद्ध एवं गंभीर है तथा वह इस अवसर का इस्तेमाल काले धन को वापिस लाने के सरकार के सफल प्रयासों के बारे में विपक्षी को बताने के लिए करेगी।

साझा बाजार सृजित करने वाले विवादास्पद जीएसटी के मुद्दे पर रूडी ने कहा कि सरकार इसी सत्र में एक विधेयक लाना चाहती है और उम्मीद है कि संसद के अगले सत्र तक यह पारित हो जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com