-->

Breaking News

भारत के पांच बल्लेबाजों ने जड़े अर्द्धशतक, अभ्यास मैच ड्रा

एडीलेड। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की सकारात्मक शुरुआत करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। ग्लाइडरल स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने 91 ओवर में आठ विकेट पर 363 रन पर पारी घोषित की। इससे पहले मेजबान टीम 219 रन पर आउट हो गई थी।

पहले दिन वरुण एरोन के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया था। जिससे ऑस्ट्रेलिया एकादश की पूरी टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी आज दमदार खेल दिखाया। भारत को ऑस्ट्रेलियाई में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 4 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

भारतीय बल्लेबाजों में चार बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम की अच्छी तैयारी के संकेत दिए हैं। कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सबसे ज्यादा (60) रन बनाए। जबकि मुरली विजय (51 रन), चेतेश्वर पुजारा (55 रन), रिद्धिमन शाह (56 रन) और कर्ण शर्मा (55 रन नॉट आउट) ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्द्धशतक बनाए। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना (44 रन) और रोहित शर्मा (23 रन) बनाकर आउट हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com