-->

Breaking News

नेक काम के लिए महिला ने बेच डाला मंगलसूत्र

मुंबई: महाराष्ट्र ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने आज संगीता अवहाले को सम्मानित किया। वाशिम जिले के साइखेड़ा गांव की संगीता ने शौचालय बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेच दिया था। यहां मुंडे के कार्यालय में संवाददाताआें से बात करते हुए संगीता ने कहा, ‘‘आभूषणों की तुलना में शौचालय एक बुनियादी जरूरत है। मैंने अपने सारे जेवर बेच दिए और शौचालय बनवाने का फैसला किया।’’ मुंडे ने कहा, ‘‘राज्य और देश में बहुत से स्थानों पर शौचालय नहीं हैं, जिससे महिलाआें को समस्याआें का सामना करना पड़ता है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘विधायक के तौर पर मेरी पहली कार्य अवधि के दौरान मैंने अपनी निधि का 25 प्रतिशत शौचालयों के निर्माण के लिए आवंटित किया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा शौचालय बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि महिलाआें को इस मामले में किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।’’ मुंडे ने इस दिशा में संगीता की पहल का स्वागत किया और शौचालयों के निर्माण के प्रति जागरूकता पैदा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को आगे बढ़ाने की उनकी भावना का सम्मान करते हुए उन्हें एक नया मंगलसूत्र भेंट किया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com