-->

Breaking News

पटरी से उतरा गरीब रथ का इंजन, हादसा टला

नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ (12204) का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी गठित कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11:05 बजे सदर बाजार रेलवे स्टेशन को पार कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रवेश की तो इसके इंजन का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया। ट्रेन की गति धीमी होने से एक झटके के साथ ट्रेन रुक गई। घटना यार्ड के पास हुई थी, इसलिए मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी तुंरत राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग सचान व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दिल्ली-अमृतसर रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा। सबसे ज्यादा असर अमृतसर शताब्दी पर पड़ा।

इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा गया। लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। 64401 नंबर की ईएमयू को पुरानी दिल्ली से आगे नहीं भेजा गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com