झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी : पासवान
रांची : चुनावी दौरे के क्रम में रांची पहुंचे लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि एनडीए को प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.रामविलास पासवान ने एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड के पास तमाम संसाधन मौजूद है, बावजूद इसके प्रदेश गठन के 14 वर्ष बाद भी विकास नहीं कर पाया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व के अभाव में प्रदेश बदहाल हो चुका है.
मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या इस बार प्रदेश को गैर आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा? जैसे सवाल के जवाब में रामविलास पासवान ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. यह बाद में तय किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संविधान में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इसलिए इस बात को तूल देने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोजपा का उम्मीदवार शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है, अगर हमारी पार्टी चुनाव नहीं भी लड़ती, तो भी मैं प्रचार के लिए आता.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर हो चुका है, उसी तरह प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है, तो झारखंड का क्यों नहीं.
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर हो चुका है, उसी तरह प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है, तो झारखंड का क्यों नहीं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com