-->

Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में फिर भारी गिरावट

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु में एक प्रतिशत की गिरावट और घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के स्वर्ण आयात नियमों में ढील देते हुए 80:20 नियम को समाप्त करने के निर्णय से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 270 रुपए टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 26,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 520 रुपए गिरकर करीब एक माह के न्यूनतम स्तर 35,680 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.8 प्रतिशत उतरकर 1180.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 18.70 डॉलर फिसलकर 1183.50 डॉलर प्रति औंस रहा। रिजर्व बैंक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार ने 80:20 योजना को समाप्त करने और सोने के आयात पर लागू अंकुशों में ढील देने का निर्णय किया है। ऐसे में इस योजना के बारे में जारी सभी निर्देश वापस लिए जाते हैं।

गौरतलब है कि 80:20 योजना के तहत स्वर्ण आयात का नया आर्डर देने से पहले आयातित सोने में से 20 प्रतिशत का आभूषणों के रूप में निर्यात करना जरूरी था। सोना आयात पर प्रतिबंध से जुडी यह योजना अगस्त 2013 में लागू की गई थी। डीलरों के मुताबिक तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की वियना बैठक में उत्पादन में कटौती नहीं करने के फैसले से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के साथ ही इस सप्ताहांत स्वीट्जरलैंड में स्वर्ण भंडार कम करने के लिए जारी होने वाले ब्यौरे के प्रति सतर्कता बरतते हुए निवेशकों ने निवेश से दूरी बनाई है जिससे पीली धातु में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी 2.3 प्रतिशत लुढ़ककर 15.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com