मोदी को घेरने के लिए मुलायम ने बनाई नई रणनीति!
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव एक बार फिर से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुट गए है। इसी कोशिश के तहत आज मुलायम सिंह के घर पर गैर भाजपा व गैर कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई। मुलायम सिंह के घर पर पहुंचने वाले अहम नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जनता दल सेक्युलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार और शरद यादव के नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के आयोजन का मकसद गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपा दलों को एकजुट कर मोदी सरकार के खिलाफ एक महामोर्चा बनाना है, जो आगामी शीतसत्र में मोदी सरकार को घेर सके।
नीतीश ने बैठक के बाद कहा कि यह गठजोड़ लोकतांत्रिक शक्तियों के फायदे के लिए है। संसद सत्र के ठीक पहले मिले इन नेताओं ने तय किया है कि वे संसद में एकसाथ मिलकर सभी मुद्दों को उठाएंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराना जनता परिवार एकजुट होकर काम करेगा। उन्होंने संभावना जताई कि भविष्य में यह एक पार्टी के रूप में भी सामने आ सकता है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान रोजगार के सपने दिखाए गए थे। कालेधन पर भी सरकार ने यूटर्न ले लिया है। नीतीश ने कहा कि सभी प्रमुख मुद्दों पर यह मोर्चा पूरे देश में अभियान चलाएगा। इसके साथ ही इस अभियान में शामिल होने के लिए अन्य दलों से भी संपर्क किया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों इन दलों की करारी हार हुई है। मुलायम की अगुवाई में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कई बार विफल हो चुका है। अब देखना यह है कि इस बार विपक्ष को एकजुट करने की मुलायम सिहं की कोशिश सफल हो पाती है या नहीं।
नीतीश ने बैठक के बाद कहा कि यह गठजोड़ लोकतांत्रिक शक्तियों के फायदे के लिए है। संसद सत्र के ठीक पहले मिले इन नेताओं ने तय किया है कि वे संसद में एकसाथ मिलकर सभी मुद्दों को उठाएंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराना जनता परिवार एकजुट होकर काम करेगा। उन्होंने संभावना जताई कि भविष्य में यह एक पार्टी के रूप में भी सामने आ सकता है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान रोजगार के सपने दिखाए गए थे। कालेधन पर भी सरकार ने यूटर्न ले लिया है। नीतीश ने कहा कि सभी प्रमुख मुद्दों पर यह मोर्चा पूरे देश में अभियान चलाएगा। इसके साथ ही इस अभियान में शामिल होने के लिए अन्य दलों से भी संपर्क किया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों इन दलों की करारी हार हुई है। मुलायम की अगुवाई में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कई बार विफल हो चुका है। अब देखना यह है कि इस बार विपक्ष को एकजुट करने की मुलायम सिहं की कोशिश सफल हो पाती है या नहीं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com