ये कैसी सफाई, झाड़ू लेकर टहलती रहीं हेमा!
मथुरा : यूपी के मथुरा से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ाया है। हेमा मालिनी ने सफाई के बजाय झाड़ू हाथ में लेकर चहलकदमी की। बाद में विवाद बढ़ा तो वो वो बोलीं कि भीड़ की वजह से सफाई नहीं कर पाईं। दरअसल हेमा मथुरा में स्व्च्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने पहुंचीं थी।
गौरलतब है कि जहां शनिवार को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के अस्सी घाट पर फावड़ा लेकर सफाई कर रहे थे वहीं उनके पार्टी की सांसद हेमा मालिनी उनके इस अभियान का इस तरह मजाक बना रही थीं। मोदी लगातार लोगों से स्व्च्छ भारत अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं आ दिन उन्हीं की पार्टी उनके इस मिशन पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
गौरलतब है कि जहां शनिवार को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के अस्सी घाट पर फावड़ा लेकर सफाई कर रहे थे वहीं उनके पार्टी की सांसद हेमा मालिनी उनके इस अभियान का इस तरह मजाक बना रही थीं। मोदी लगातार लोगों से स्व्च्छ भारत अभियान से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं आ दिन उन्हीं की पार्टी उनके इस मिशन पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com