-->

Breaking News

श्रीलंका ने मौत की सजा पाए पांच भारतीय मछुआरों को रिहा किया

नई दिल्‍ली : श्रीलंका ने कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मौत की सजा पाए पांच भारतीय मछुआरों को बुधवार को रिहा कर दिया। भारतीय मछुआरों की रिहाई मामले को लेकर बीजेपी ने इसका श्रेय मोदी सरकार को दिया।

गौर हो कि श्रीलंका में मौत की सजा का सामना कर रहे पांच भारतीय मछुआरों की रिहाई को लेकर तमिलनाडु के मछुआरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और उनकी ‘तुरंत रिहाई’ के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री पोन राधाकृष्णन भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने करीब 90 मिनट तक वार्ता की और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा जब्त नावों को छोड़े जाने के लिए भी केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। बैठक के बाद राधाकृष्णन ने कहा था कि मछुआरों को वापस लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com