-->

Breaking News

नया बैट खरीदने मेरठ पहुंचे धोनी, जाने कितना है भारी

मेरठ : 4 दिसंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 40 ग्राम हल्के वजन के बल्ले से खेलेंगे। यह बात एसएस कपंनी के निदेशक जतिन सरीन ने बताई। उन्होंने कहा कि अमूमन धोनी 1300 ग्राम वजन के बल्ले से खेलते हैं, लेकिन इस बार जो बल्ले वह ले गए हैं उनका वजन 1260 ग्राम है। सोमवार को भारतीय कप्तान गोपनीय तरीके से मेरठ पहुंचे थे और अपनी पसंद के छह बल्ले खरीदकर ले गए।

जतिन सरीन के मुताबिक, धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले भी एसएस कंपनी आकर पांच बल्ले खरीदकर ले गए थे। उस समय वह 1300 ग्राम के बल्ले खरीदकर ले गए थे। एसएस कंपनी के मालिक का कहना है कि पिछले वर्ल्ड कप से पहले भी महेंद्र धोनी ने यहां से बल्ले खरीदे थे।

इस बार उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा बल्लों का ट्रायल किया। इसके बाद उसमें से छह बल्ले अपने लिए पसंद किए। इनमें उन्होंने कारीगरों से अपनी पसंद के अनुसार थोड़ा काम भी कराया। इसके बाद वह शाम को वापस दिल्ली रवाना हो गए।

फैक्ट्री में बल्ले बनाने वाले कारीगरों से मिले धोनी

मेरठ पहुंचकर महेंद्र सिंह धोनी मवाना रोड स्थित एसएस कंपनी के निदेशक जतिन सरीन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री में बल्ले बनाने वाले कारीगरों के साथ रूबरू हुए। यहां से उन्होंने अपनी पंसद के छह बल्ले चुने। एसएस कंपनी के मालिक जतिन सरीन ने बताया कि धोनी ने जो बल्ले चुने हैं, उनमें बल्ले का वजन 1260 ग्राम है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com