-->

Breaking News

वाराणसी के जयापुर पहुंचे मोदी, कहा- 'सांसद गांव को नहीं बल्कि गांव सांसद को गोद लेता है'

वाराणसी:  प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे ने यहां सबसे पहले उन्होंने शहर के लालपुर में बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर एंड क्राफ्ट्स म्यूजियम की आधारशिला रखी।

इस मौके पर शहर के लोगों को विकास की गंगा बहाने का भरोसा दिलाते हुए मोदी ने कहा कि कहा जा रहा है कि मैं कई घोषणाएं करने वाला हूं, लेकिन मैं कहूंगा कम और काम ज्यादा करूंगा। मैं आप लोगों से विचार लेकर काम करता जाऊंगा और उसके बाद उसके बारे में बताऊंगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जयापुर गांव पहुंचे और आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने का ऐलान किया।

जयापुर गांव को मोदी ने लिया गोद

मोदी ने बतौर बनारस सासंद जयापुर गांव को इस योजना के लिए चुना है। उन्होंने यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि मैंने यह गांव क्यों चुना। बकौल मोदी, मैंने यह गांव क्यों चुना, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। बहुत उर्वर दिमाग है उनका। मगर छोटा और इकलौता कारण हैं मेरी पसंद का। जब भाजपा ने मुझे बनारस संसदीय चुनाव लडने के लिए कैंडिडेट घोषित किया, उसके कुछ ही समय बाद मुझे जानकारी मिली कि जयापुर में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, बडा हादसा हुआ यहां।

मैंने अपने इलाके में सबसे पहले बनारस में इसी गांव का नाम सुना, वह भी संकट के समय। इस कारण मेरे दिमाग में जयापुर ने जगह ले ली थी। और जिस संबंध का प्रारंभ संकट की घडी से होता है, वह संबंध चिरजीवी बन जाता है। बाकी जिन्होंने इस जुडाव की जितनी कथाएं बताईं हैं, सब बेकार हैं। मैं खुद उन्हें नहीं जानता। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि पीएम ने गांव को गोद लिया है। यह सांसद आदर्श ग्राम योजना ऎसी है कि हकीकत में सांसद गांव को गोद नहीं ले रहा, बल्कि गांव सांसद को गोद ले रहा है। 

सामूहिक सामाजिक भागीदारी, स्वच्छता आदि पर जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्या भ्रूण हत्यायें रोकने की जोरदार वकालत करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे समस्याओं का निदान करने के लिए केवल सरकार पर निर्भरता की अपनी आदत छोड़ दें । सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव को अपनाये जाने के अवसर पर उन्होंने गांवों के हालात सुधारने के लिए सामूहिक सामाजिक भागीदारी, स्वच्छता आदि पर जोर दिया ।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं का हल करने के लिए केवल सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि खुद भी उन्हें दूर करने के प्रयास करने चाहिएं । कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर हम मां के गर्भ में कन्याओं की हत्या करेंगे तो विश्व का क्या होगा । अगर एक हजार लड़कों पर केवल 800 लड़किया पैदा होंगी तो दो सौ लड़के अविवाहित रह जायेंगे । क्या यह काम सरकार को करना है ? ’ उन्होंने हाल ही आयी उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें बताया गया है कि एक पड़ोसी देश में 40 फीसदी बच्चों की मृत्यु केवल इसलिए होती है क्योंकि वे खाना खाने से पहले अपने हाथ नहीं धोते हैं । उन्होंने कहा कि हर ग्रामवासी को यह संकल्प करना चाहिए कि वे अपने बच्चों को हाथ धोए बिना खाना नहीं खाने देंगे ।

बुनकरों से कहा, ई-कामर्स के बढ़ते बाजार का उपयोग करें

कपड़ा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुनकरों से कहा कि वे वैश्विक उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए ई-कामर्स के बढ़ते बाजार का उपयोग करें। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सहकारी बैंकों के पुनरूत्थान के लिए 2,375 करोड़ रूपये के एक पैकेज की भी घोषणा की जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के बैंक भी शामिल हैं। सत्ता संभालने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र के पहले दौरे पर आए मोदी ने बुनकरों के लिए व्यापार केन्द्र की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘ई-कारोबार बढ़ रहा है। वैश्विक बाजार में अवसर हैं।’ मंदिरों का यह प्राचीन शहर अपने रेशमी कपड़ों के लिए मशहूर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनकरों के लिए देश और विदेश दोनों जगह विशाल बाजार है और कपड़ा क्षेत्र बेहद गरीब लोगों को रोजगार प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘हमने 2,375 करोड़ रूपये के एक पैकेज की पेशकश करने का फैसला किया है। यह रकम उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के बैंकों के पुनरूत्थान में भी उपयोग की जा सकेगी।’ गौरतलब है कि पांच नवंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में 23 गैर लाइसेंसी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंको के पुनरूद्धार पैकेज मंजूर किया था जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिले के बैंक शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राजनीति इस पैकेज के दायरे से बाहर रखी जानी चाहिए।

बनारस के लोगों में जगी बेहतर भविष्य की उम्मीदें

प्रधानमंत्री का दौरा 24 घंटे से कुछ ज्यादा का हो सकता है। इस दौरे ने शहर के लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। जब से मोदी ने यहां की लोकसभा सीट बरकरार रखने का फैसला किया है तब से दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी लगातार चर्चा में है। मोदी को यहां 3.7 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ी थी जहां उन्हें इससे भी बड़े अंतर (5. 7 लाख वोट) से जीत मिली थी।

गौर हो कि लोकसभा चुनाव के साथ भाजपा ने राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण राज्य में हैरतंगेज वापसी की थी जहां पिछले एक दशक से उसका चुनावी प्रदर्शन लगातार गिर रहा था। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रदर्शन करते हुए इनमें से 71 सीटें जीत लीं। उत्तर प्रदेश में भाजपा के पुनरूत्थान और हिन्दी पट्टी में पार्टी की संभावनाओं पर इसके असर को देखते हुए मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट बरकरार रखी और गुजरात की वड़ोदरा सीट छोड़ दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com