-->

Breaking News

रामपाल समर्थक और पुलिस में झड़प, कई घायल

हिसार। संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल ने आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया है। आश्रम के बाहर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी कर रही है, लेकिन संतरामपाल के समर्थक आश्रम से हटने को तैयार नहीं है। और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रामपाल आश्रम में ही मौजूद हैं और पुलिस किसी भी कीमत में उन्हें आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी। इस हिंसक झड़प में 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें हिसार के सिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

हिंसक हुए समर्थक

आश्रम के बाहर के हालात बेहद खराब हो गए हैं। समर्थक हिंसक होते जा रहे हैं। उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना है। आश्रम की दीवार गिराने के लिए बुलडोजर और जेसीबी मशीनें मंगाई है। पुलिस के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो आश्रम की दीवार गिराकर रामपाल को गिरफ्तार किया जाएगा। इस झड़प में कुछ पुलिसवाले और समर्थक भी घायल हुए हैं। संतरामपाल के समर्थक पुलिस पर फायरिंग भी कर रहे हैं। यहां हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं। इस झड़प में कई मीडिया कर्मियों के कैमरे तक टूट गए हैं।

मीडिया कवरेज पर रोक

पुलिस ने मीडिया को कवरेज से भी रोक दिया है। कई मीडियाकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। पुलिस ने मीडिया के कैमरों को बंद करा दिया है। पुलिस समर्थकों के साथ काफी शक्ति से पेश आ रही है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि मुख्यमंत्री को आपात बैठक बुलानी पड़ी है।

21 नवंबर तक गिरफ्तारी

गौरतलब है कि दो डेडलाइन बीत जाने के बावजूद पुलिस रामपाल को हाईकोर्ट में पेश नहीं कर पाई है। सोमवार को पुलिस ने कोशिश की थी मगर रामपाल के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हाईकोर्ट ने अब उनकी गिरफ्तारी के लिए 21 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है। चंडीगढ़ में हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए बाबा रामपाल हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए, बाबा के वकील ने कहा कि वो बीमार हैं। खफा हाईकोर्ट ने कहा कि रामपाल बच्चों और औरतों को ढाल बनाकर ड्रामा कर रहे हैं।

सोमवार को उनके समर्थकों ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खूब ड्रामा किया और पुलिस को उकसाने की कोशिश की। पुलिस ने सतलोक आश्रम को खाली करवाने के सतलोक आश्रम ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। वहीं आश्रम के अनुयायी अपनी जिद्द पर अड़े हुए है।

पुलिस द्वारा आश्रम कमेटी को आश्रम खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन अनुयायियों ने पुलिस के नोटिस को धता बताते हुए आश्रम को खाली करने से साफ इंकार कर दिया है। संत रामपाल के भाई व आश्रम के मुख्य सेवक पुरुषोत्तम दास का कहना है कि आश्रम को खाली करवाने के लिए पुलिस को लाशों के ढ़ेर लगाने होंगे, तभी जाकर आश्रम खाली होगा। इससे पहले एसडीएम प्रशांत आश्रम को खाली करवाने के लिए सतलोक आश्रम ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com