-->

Breaking News

रणनीति तैयार करने के लिए शिवसेना की बैठक

मुंबई: नई महाराष्ट्र सरकार में पार्टी की भूमिका को लेकर भाजपा के साथ चर्चाओं के अभी बेनतीजा रहने के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी के नेताओं से यहां एक बैठक की।  सूत्रों ने बताया कि सेना भवन में आयोजित बैठक में शिवसेना नेता अनिल देसाई और सुभाष देसाई मौजूद थे। बैठक का आयोजन 10 नवंबर से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के सत्र से पहले पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए किया गया था।  बैठक का महत्व इस लिहाज से बढ़ जाता है कि कल मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस ने कहा था कि भाजपा सरकार के विश्वास मत हासिल करने से पहले शिवसेना के प्रतिनिधियों को सरकार में शामिल नहीं किया जाएगा।

 12 नवंबर को भाजपा सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने की कोशिश करेगी।  कल संवाददाताओं द्वारा शिवसेना को सरकार का हिस्सा बनाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर फडऩवीस ने कहा था ‘पहले विश्वास फिर विस्तार’।  मुख्यमंत्री के बयान से शिवसेना नाराज हो गयी और उसके एक सांसद ने कहा कि भाजपा उसे सम्मान के साथ सरकार में शामिल करने की इच्छुक नहीं है और सरकार में भागीदारी को लेकर जारी अनिश्चितता खत्म करने की दिशा में कोई ‘सम्मानजनक समाधान’ ना निकला तो शिवसेना विपक्ष में बैठेगी। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com