-->

Breaking News

हॉकी कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय ब्यूरोक्रेसी से तंग आ गए हैं। वॉल्श का कहना था कि उनके कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है, जो बुधवार को खत्म हो रहा है।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं। वॉल्श का कहना था कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वह अपना वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें? उन्होंने कहा, वह लालची नहीं हैं लेकिन वह रिजल्ट अच्छा आने पर वेतन बढ़ने की उम्मीद क्यों न करें?

वॉल्श के कोचिंग में ही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद भारतीय टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर वापस लौटी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टेरी वॉल्श के इस कदम पर हॉकी इंडिया ने कहा है कि उन्हें एक नया प्रस्ताव भेजा जाएगा। वॉल्श का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और उन्होंने 15 दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हॉकी इंडिया ने उनसे अपने साथ बने रहने का अनुरोध किया था लेकिन टेरी का कहना है कि बातचीत किसी अंजाम नहीं पहुंची।

हालांकि, टेरी ने उम्मीद जताई है कि वह भारतीय हॉकी में जल्द लौटेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 19 नवंबर को खत्म हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वॉल्श ने 120 दिनों की पेड लीव की इजाजात मांगी है और इस दौरान वह टीम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com