-->

Breaking News

चीन के साथ दोस्ती करना चाहते हैं मोदी: मुलायम

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि जब चीनी सैनिक घुसपैठ कर रहे हैं, तब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के हितों की रक्षा नहीं कर सकती। देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने भारत-चीन सीमा के नजदीक कई सड़कों के निर्माण के आदेश जारी किए थे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास चीनी घुसपैठ का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। मुलायम ने यह भी कहा कि जब भारत अपनी सीमा के पास सड़क बना रहा है, तो उसे इस बात से फर्क नहीं पडऩा चाहिए कि चीन क्या कहता है।

मुलायम ने कहा, ‘‘सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार के पास मजबूत इरादा चाहिए, लेकिन दुख की बात यह है कि मौजूदा सरकार के पास यह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार डरपोक है, जो कि देश के हितों की रक्षा नहीं कर सकती।’’

मुलायम ने आगाह करते हुए कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी के सुशासन के वादे की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव में किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए गए हैं। मुलायम ने कहा कि महंगाई बरकरार है और देश में न ही कोई बड़ा बदलाव आया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com