-->

Breaking News

टला Ind v/s Aus ब्रिसबेन टेस्ट

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया के खिलाफ ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच को टाल दिया है। यह मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना था, लेकिन फिलिप ह्यूज की मौत के चलते इसे टालने का फैसला किया गया है। 'द ऑस्ट्रेलियन' अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान टीम के सीनियर खिलाड़ी शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर और ब्रैड हैडिन ने पहला टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति फिलहाल प्रतियोगी क्रिकेट खेलने की नहीं है।

बीसीसीआई ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में वह 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' के साथ है। उल्लेखनीय है कि ह्यूज का अंतिम संस्कार 3 दिसंबर को उनके होमटाउन मैक्सविले में होगा।
 
फिलिप ह्यूज मूलतः मिड-नॉर्थ कोस्ट स्थित मैक्सविले के रहने वाले थे। उन्हें अंतिम विदाई उनके होम टाउन में ही दी जाएगी। टीम के सीनियर खिलाड़ी ह्यूज की अंतिम यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। इसी वजह से पहला टेस्ट पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर नहीं हो पाएगा।

कब हो सकता है ब्रिसबेन टेस्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक यदि खिलाड़ी 4 दिसंबर का टेस्ट खेलने से मना करते हैं, तो ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट को दूसरे व तीसरे मैच के बीच शेड्यूल करेगा। टूर का दूसरा टेस्ट 12 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, वहीं तीसरा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस बीच जो 10 दिन का समय है, उसी में ब्रिसबेन टेस्ट को शेड्यूल किया जाएगा।

खेलने की स्थिति में नहीं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी सदस्य शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शोक सभा के लिए एकत्रित हुए थे। वहां कप्तान माइकल क्लार्क ने सभी को संबोधित किया। क्लार्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "टेस्ट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन मैदान पर उपस्थित थे, जब ह्यूज के साथ वह घातक हादसा हुआ। वे मैदान से लेकर अस्पताल तक ह्यूज के साथ ही रहे। इस घटना ने उन्हें अंदर से हिला कर रख दिया है। इस गहरे शोक ने उनके अंदर क्रिकेट खेलने की इच्छा को फिलहाल कम कर दिया है। इस हादसे से उबरने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए।" मीडिया से बात करते समय खुद कप्तान क्लार्क भी भावुक नजर आए। वे बार-बार टिशू पेपर से आंसू पोंछ रहे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com