-->

Breaking News

Marry Kom बोली , मेरा भी तो हुआ था प्रेग्नेंसी टेस्ट

नई दिल्ली: ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही महिला मुक्केबाजों का प्रेग्नेंसी टेस्ट मामले में साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना सही है। मैरी कॉम ने उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय के सम्मान समारोह में यह भी कहा कि मैं खुद इन परीक्षणों से गुजरी हूं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षण नए नहीं हैं और वह भी इससे गुजर चुकी हैं। मैरी कॉम ने उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय के सम्मान समारोह में कहा, मैं खुद इन परीक्षणों से गुजरी हूं। मैं हालिया परीक्षणों में शामिल नहीं थी लेकिन मेरा मानना है कि यह मुक्केबाजों की सुरक्षा के लिये अच्छा है। इन परीक्षणों के बहुत मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, इसके अलावा ये परीक्षण आइबा के दिशानिर्देशों के अनुसार किए गए और यह विश्व स्तर पर लागू होते हैं। कोरिया में अगले सप्ताह होने वाले विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली आठ महिला मुक्केबाजों का साई ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था। उसने आइबा के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसा किया था लेकिन इसकी कड़ी आलोचना की गई।

5 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रेग्नेंसी टेस्ट सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये अनिवार्य नहीं थे और कुछ मामलों में मुक्केबाज की घोषणा ही पर्याप्त मानी जाती थी। उन्होंने कहा, पिछले दो तीन वर्षों में कुछ टूर्नामेंटों में प्रेग्नेंसी टेस्ट की जरूरत पड़ी जबकि कुछ में नहीं। यदि अब आइबा कहता है कि यह अनिवार्य है तो हमें उसका अनुसरण करना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com