-->

Breaking News

जम्मू में PDP, झारखंड में BJP सबसे बड़ी पार्टी: Survey

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरेगी, लेकिन बहुमत से पीछे रह सकती है. इंडिया टीवी-सी वोटर के पोल सर्वे में यह बात निकलकर आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन-कश्मीर के बावजूद बीजेपी के कश्मीर में दूसरे नंबर की पार्टी के रूप में ही उभरने के संकेत मिल रहे हैं. सर्वे के अनुसार पीडीपी को जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 87 में से 28-34 सीटें मिल सकती हैं. आतंकवाद का दंश झेल रहे इस राज्य में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को यहां 24-30 सीटें मिल सकती हैं. यह पोल सर्वे नवंबर के तीसरे हफ्ते में किया गया है.

बीजेपी के लिए ज्यादा चिंताजनक बात झारखंड से है. पोल सर्वे के अनुसार 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में तो उभरती दिख रही है, लेकिन यह आंकड़ा बहुमत से पीछे है. सर्वे के अनुसार पार्टी को यहां 30-36 सीटें मिल सकती हैं. जबकि झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. जेएमएम को 15-21 सीटें मिलने का अनुमान है. झारखंड विकास मोर्चा को 4-10 सीटें, कांग्रेस को 9-15 और अन्य के खाते में 8-14 सीटें आ सकती हैं.

2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेएमएम ने 18-18 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस की झोली में 14 सीटें गईं थीं. झारखंड विकास मोर्चा ने 11 सीटें और अन्य ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

वोटिंग पर्सेंटेज के लिहाज से भी देखा जाए तो बीजेपी के पक्ष में 12 प्रतिशत हवा है. इसके हिसाब से बीजेपी को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके बाद जेएमएम को 19 फीसदी, कांग्रेस को 13, जेवीएम को 11 और अन्य के पक्ष में 25 फीसदी वोट जा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जहां पीडीपी को सबसे ज्यादा 28-34 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 24-30 सीटें जीत सकती है. राज्य की सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की झोली में 8-14, कांग्रेस के हिस्से 5-11 और अन्य की झोली में 7-13 सीटें जा सकती हैं. 2009 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 28, कांग्रेस को 17, पीडीपी को 21, बीजेपी को 11 और अन्य को 10 सीटें मिलीं थीं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com