-->

Breaking News

''राजा भैया'' ने लिखा PM मोदी को खत!

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीपीएल राशनकार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने के लिए खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है। राजा भैया ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भारत सरकार ने वर्ष 2001 में बीपीएल एवं अंत्योदय योजना में प्रदेश के 106.79 लाख परिवारों को संतृप्त करने का लक्ष्य तय किया था।

उन्होंने भारत सरकार से बीपीएल राशन कार्डों की संख्या में समुचित वृद्धि का अनुरोध किया है ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शत-प्रतिशत परिवारों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। योजना के प्रारंभ में नौ हजार रुपये वार्षिक से कम आय वाले शहरी और ग्रामीण परिवारों को बीपीएल परिवार के रूप में चिह्नित किया गया था। लेकिन, भारत सरकार ने इस आय सीमा में वृद्धि करके अब नगरीय क्षेत्रों के लिए 25546 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 19884 रुपये वार्षिक आय सीमा निर्धारित किया है।

खाद्य मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आय सीमा बढ़ाने से बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। लेकिन इस श्रेणी में लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गई, जिससे अनेक परिवारों को बीपीएल योजना का लाभ नहीं मिल रहा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com