-->

Breaking News

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने काठमांडू पहुंचे PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने काठमांडू पहुंच गए हैं। सारक सम्मेलन के लिए नेपाल गए नरेंद्र मोदी ने यहां ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि-
- ट्रामा सेंटर भारत-नेपाल के संबंधों के लिए अहम है।
- भारत ट्रामा सेंटर के लिए सहायता देगा।
- समय की कमी से जनकपुर और लुंबिनी नहीं जा सका।
- भारत और नेपाल के रिश्तों में एक नया इंजन जुड़ गया।
- भविष्य में जब भी समय मिलेगा, जनकपुर और लुम्बिनी ज़रूर जाऊंगा।
- नेपाल के साथ यादें जुड़ी हुई है।

बता दें कि पीएम मोदी 26 से 27 नवंबर को सार्क समिट में शरीक होंगे। सार्क सम्मलेन में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का मुद्दा उठा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सार्क देशों से मिलकर आतंकवाद से लडऩे की बात कह सकते हैं।

इसके अलावा वह व्यापार में उदारीकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठा सकते हैं। पीएम को जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ भी जाना था लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के बाद वह सिर्फ सार्क सम्मलेन में ही हिस्सा लेंगे। पीएम के जनकपुर नहीं जाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। अठारहवीं सार्क शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए सुषमा स्वराज पहले ही नेपाल पहुंच चुकी हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com