-->

Breaking News

WhatsApp का नया फीचर बताएगा, आपने मेसेज पढ़ लिया है

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग सर्विस व्हॉटस्एप्प एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है। यह नई सुविधा यूजर्स को बताएगी कि संदेश प्राप्तकर्ता ने कब उनका मैसेज पढ़ा। हालांकि यह एप्लिकेशन पहले से ही दो टिक दिखाकर एक संदेश की डिलीवरी की पुष्टि करती है। परंतु व्हॉटस्एप्प के नए यूजर्स का कहना है कि वह दो टिक अब नीले रंग में बदल गए है, जो ग्रे रंग में दिखाई देते है।

एक निजी चैनल को भेजे स्क्रीन शॉट में एक यूजर ने बताया कि वह का बीटा संस्करण से व्हॉटस्एप्प का प्रयोग कर रही है और इसमें मैसेज डिलीवर होने का मैसेज आ रहा है। इस यूजर का कहना है कि उसने बीटा कुछ समय पहले ही इंस्टाल किया है, जिसमें कुछ घंटो बाद उसे यह विकल्प मिला है।

यह सुविधा जल्द ही अंतिम संस्करण और नवीनीकृत एप्लिकेशन के संस्करण में दिखाई देगी। इस जानकारी को व्हॉटस्एप्प की वेबसाइट के एफएक्यू में भी शामिल कर दिया गया है। इस एफएक्यू में व्हॉटस्एप्प ने बताया है कि ग्रुप में दूसरे टिक का मतलब यह है कि ग्रुप के सभी लोगों को आपका संदेश मिल गया है, जबकि दो नीले रंग के टिक का मतलब यह है कि ग्रप के सभी लोगों ने आपका संदेश पढ़ लिया है।

हाालंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नीले रंग का यह टिक केवल मैसेज पढऩे के बाद ही शो होगा या फिर किसी भी स्मार्टफोन पर मैसेज आने की अधिसूचना के बाद दिखाई देगा। इसके अलावा अन्य मैसेजिंग एप्प की तुलना में अधिक लोकप्रिय व्हॉटस्एप्प  वर्ष 2015 तक स्काइप और वाईबर की तरह कॉल की सुविधा भी शुरु करेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com