'ट्विटर के बादशाह हैं अमिताभ बच्चन, लोकप्रियता और सक्रियता, हर मामले में नंबर-1'
कोलकाता: फिल्मी दुनिया के अन्य सभी अभिनेताओं को पीछे छोड़ते हुये मेगास्टार अमिताभ बच्चन ट्विटर पर लोकप्रियता और सक्रियता दोनों के मामले में नंबर-1 के पायदान पर खड़े हैं।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल नेटरवर्किंग बेवसाइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के एक करोड़ 20 लाख फॉलोअर हैं और वह लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर हैं। डिजिटल सर्विस प्रदाता (टू द न्यू) ने हिन्दी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों का ट्विटर पर उनकी लोकप्रियता और गतिविधियों के आधार पर एक सर्वेक्षण किया।
यह रैंकिंग, कुल फॉलोअर, फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि और प्रतिदिन किए गए ट्वीट के आधार पर तैयार कर गई है । बच्चन (72) इस सूची में पहले पायदान पर हैं, जबकि शाहरूख खान दूसरे और अभिषेक बच्चन तीसरे नंबर पर काबिज हैं। हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेताओं के शीर्ष दस लोगों की सूची में रितिक रौशन, आमिर खान और सलमान खान का नाम भी शामिल है। इस सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल नेटरवर्किंग बेवसाइट ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के एक करोड़ 20 लाख फॉलोअर हैं और वह लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर हैं। डिजिटल सर्विस प्रदाता (टू द न्यू) ने हिन्दी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों का ट्विटर पर उनकी लोकप्रियता और गतिविधियों के आधार पर एक सर्वेक्षण किया।
यह रैंकिंग, कुल फॉलोअर, फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि और प्रतिदिन किए गए ट्वीट के आधार पर तैयार कर गई है । बच्चन (72) इस सूची में पहले पायदान पर हैं, जबकि शाहरूख खान दूसरे और अभिषेक बच्चन तीसरे नंबर पर काबिज हैं। हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेताओं के शीर्ष दस लोगों की सूची में रितिक रौशन, आमिर खान और सलमान खान का नाम भी शामिल है। इस सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com