प्ले स्टोर ने जारी किए साल 2014 के मोस्ट डाउनलोडेड एप
नई दिल्ली। गूगल ने अपने साल के बेहतरीन और मोस्ट डाउनलोडेड एप के डेटा को अपनी ऑफिशियल एंड्रॉयड ब्लॉग के जरिए जारी किया है. इनमें साल 2014 के टॉप डाउनलोडेड एप, म्यूजिक सांग, न्यूज एप और गेम, वीडियो, फिल्म, एजुकेटिव एप को शामिल किया गया है.
सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में बिना किसी कड़ी टक्कर के फेसबुक नंबर वन बना रहा, फेसबुक का अब भी सोशल नेटवर्क की दुनिया में दबदबा कायम है. इस साल बहुत से सोशल नेटवर्किंग एप लॉन्च किए गए फिर भी मोबाइल एप की दुनिया में फेसबुक को पछाड़ नहीं सके. एंटरटेंनमेंट की दुनिया में नेटफ्लिक्स Netflix टॉप पर काबिज रहा. फिटनेस और हेल्थ की वर्जुअल दुनिया में MyFitnessPal माइ फिटनेस पाल नंबर वन एप बनकर उभरा है. म्यूजिक की दुनिया में Pandora पनडौरा, तो गेम की दुनिया में कैंडी क्रश ने सारे रिकॉर्ड तोड़े.
जानें किस-किस एप ने मारी 2014 में बाजी और कौन रहा इस साल का शानदार एप हम आपको बताएंगे कि किसने साल में शानदार डाउनलोडिंग के साथ मारी बाजी.
एप और उनकी कैटेगरी
1. फेसबुक- सोशल नेटवर्क
2. डुआलिंगो- एजुकेशन
3. नेटफ्लिक्स- एंटरटेंमेंट
4. पंडोरा- म्यूजिक
5. माइफिटनेसपाल - हेल्थ और फिटनेस
6. एनएफएल मोबाइल- स्पोर्ट्स
7. फ्लिपग्राम- फोटोग्राफी
8. ट्रिप एडवाइजर - ट्रैवल
इन सभी में हेल्थ और फिटनेस ऐसा कैटेगरी है जो तेजी से बढ़ रहा है.
1. कैंडी क्रश
2. डोन्ट ट्रैप द व्हाइट टाइल
3. फ्रेम हीरोज़ सागा
4. सबवे सरफर
5. क्लैश ऑफ क्लैन्स
म्यूजिक
1. एलबम ऑफ द ईयर- फ्रोजन साउंड ट्रैक
2. सान्ग ऑफ द ईयर- डार्क हॉर्सेज़(कैटी पैरी)
3. सान्ग ऑफ द समर- फैन्सी (लैगी
टॉप न्यूज सोर्सेज 2014
1. न्यूयॉर्क टाइम्स
2. TMZ
3. फोब्स नॉऊ
4. द हफिंटन पोस्ट
5. द डेली बिस्ट
6. द वॉल स्ट्रीट जनरल
7. गिजमोडो
8. एंड्रॉयड सेंट्रल
फिल्म और टीवी शो
1. मूवी ऑफ द ईयर- फ्रोजन
2. टीवी शो ऑफ द ईयर- वॉकिंग डेड्स
3. कम बैक शो ऑफ द ईयर- टॉय स्टोरी
सबसे ज्यादा पढ़ी गई नॉवेल
1. द फॉल्ट इन आर स्टार्स
2. 50 शेड्स ऑफ ग्रे
3. डाइवर्जेंट
4. ट्वेल्व इयर ऑफ स्लेव
5. इनसरजेंट
सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में बिना किसी कड़ी टक्कर के फेसबुक नंबर वन बना रहा, फेसबुक का अब भी सोशल नेटवर्क की दुनिया में दबदबा कायम है. इस साल बहुत से सोशल नेटवर्किंग एप लॉन्च किए गए फिर भी मोबाइल एप की दुनिया में फेसबुक को पछाड़ नहीं सके. एंटरटेंनमेंट की दुनिया में नेटफ्लिक्स Netflix टॉप पर काबिज रहा. फिटनेस और हेल्थ की वर्जुअल दुनिया में MyFitnessPal माइ फिटनेस पाल नंबर वन एप बनकर उभरा है. म्यूजिक की दुनिया में Pandora पनडौरा, तो गेम की दुनिया में कैंडी क्रश ने सारे रिकॉर्ड तोड़े.
जानें किस-किस एप ने मारी 2014 में बाजी और कौन रहा इस साल का शानदार एप हम आपको बताएंगे कि किसने साल में शानदार डाउनलोडिंग के साथ मारी बाजी.
एप और उनकी कैटेगरी
1. फेसबुक- सोशल नेटवर्क
2. डुआलिंगो- एजुकेशन
3. नेटफ्लिक्स- एंटरटेंमेंट
4. पंडोरा- म्यूजिक
5. माइफिटनेसपाल - हेल्थ और फिटनेस
6. एनएफएल मोबाइल- स्पोर्ट्स
7. फ्लिपग्राम- फोटोग्राफी
8. ट्रिप एडवाइजर - ट्रैवल
इन सभी में हेल्थ और फिटनेस ऐसा कैटेगरी है जो तेजी से बढ़ रहा है.
1. कैंडी क्रश
2. डोन्ट ट्रैप द व्हाइट टाइल
3. फ्रेम हीरोज़ सागा
4. सबवे सरफर
5. क्लैश ऑफ क्लैन्स
म्यूजिक
1. एलबम ऑफ द ईयर- फ्रोजन साउंड ट्रैक
2. सान्ग ऑफ द ईयर- डार्क हॉर्सेज़(कैटी पैरी)
3. सान्ग ऑफ द समर- फैन्सी (लैगी
टॉप न्यूज सोर्सेज 2014
1. न्यूयॉर्क टाइम्स
2. TMZ
3. फोब्स नॉऊ
4. द हफिंटन पोस्ट
5. द डेली बिस्ट
6. द वॉल स्ट्रीट जनरल
7. गिजमोडो
8. एंड्रॉयड सेंट्रल
फिल्म और टीवी शो
1. मूवी ऑफ द ईयर- फ्रोजन
2. टीवी शो ऑफ द ईयर- वॉकिंग डेड्स
3. कम बैक शो ऑफ द ईयर- टॉय स्टोरी
सबसे ज्यादा पढ़ी गई नॉवेल
1. द फॉल्ट इन आर स्टार्स
2. 50 शेड्स ऑफ ग्रे
3. डाइवर्जेंट
4. ट्वेल्व इयर ऑफ स्लेव
5. इनसरजेंट
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com