-->

Breaking News

मलमास में नहीं होंगी शादियां, 2015 में कब-कब हैं विवाह के मुहूर्त

उज्जैन। कल (16 दिसंबर, मंगलवार) से मल मास प्रारंभ हो चुका है, जो 14 जनवरी 2015 तक रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस दौरान विवाह आदि शुभ कार्य नहीं होंगे। इसलिए अब विवाह बंधन में बंधने के इच्छुक युवक-युवतियों को एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। साल 2015 में 16 जनवरी को शादी के लिए सबसे पहला मुहूर्त आएगा।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 6 व 7 दिसंबर वर्ष 2014 में विवाह के अंतिम श्रेष्ठ मुहूर्त थे। 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही मलमास शुरू हो चुका है। मलमास में शादी-ब्याह शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं निकलेंगे। लोगों को मल मास खत्म होने खासकर शादी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को 16 जनवरी तक इंतजार करना होगा। 2015 में जनवरी से जुलाई में देवताओं के सोने तक कुल 34 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त आएंगे।

2015 में विवाह 34 श्रेष्ठ मुहूर्त

जनवरी - 16, 25

फरवरी - 8, 10, 15, 26, 27

मार्च - 3, 9, 10

अप्रैल - 21, 22, 27, 28, 30

मई - 7, 8, 9, 14, 15, 19, 20, 24, 25, 27, 28, 30, 31

जून - 3, 5, 6, 11, 12, 13


4 जून से 27 जुलाई तक नहीं होंगे विवाह

14 से 16 जून तक लग्न के योग नहीं है।
 
17 जून से 16 जुलाई तक अधिक मास होने से शादियां नहीं होगी।
 
16 जुलाई से कर्क संक्रांति लगने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है।
 
27 जुलाई 2015 को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लगेगा और चार महीने शादी नहीं होगी।
 
वर्ष 2015 में चातुर्मास के बाद 22 नवंबर को देवउठनी एकादशी को देव जागेंगे और विवाह आदि मंगल कार्यों की शुरुआत होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com