केरल: विधानसभा में गिरी लिफ्ट, बाल-बाल बचे 3 मंत्री
तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में शुक्रवार को एक लिफ्ट की रस्सी टूट गई और वह बेसमेंट (बेसमेंट) में जा गिरी, इस हादसे में केरल सरकार के तीन मंत्री बाल-बाल बच गए। उद्योग मंत्री पी. के. कुन्हालिकुट्टी, पीडब्ल्यूडी मंत्री वी. के. इब्राहिम कुंजू और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अनूप जैकब ने विधानसभा में पहली मंजिल पर स्पीकर के कार्यालय के पास स्थित लिफ्ट में प्रवेश किया था।
इसी दौरान लिफ्ट की रस्सी टूट गई और वह बेसमेंट में जा गिरी। जैबक ने कहा, 'हां, हम लिफ्ट के अंदर थे और यह हम सबके लिए एक तगड़ा झटका था। हमने सरथान नाडर को इस हादसे से अवगत करा दिया है।' नाडर विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और उन्हीं के पास विधानसभा का प्रभार है। कुन्हालिकुट्टी के दफ्तर से संबद्ध एक कर्मचारी ने बताया, 'लिफ्ट को भूतल पर रुकना था लेकिन यह बेसमेंट में जा गिरी। दरवाजे खुल गए और हम सभी बाहर निकल आए। किसी को भी चोट नहीं आई।'
जाने-माने विधिवेत्ता जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर को श्रद्धांजलि देकर सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। इसी के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। अय्यर का गुरुवार को देहांत हो गया था। विधानसभा में मुख्य सचेतक पी. सी. जॉर्ज ने कहा कि इस मामले की जांच करानी चाहिए। विपक्ष के नेता ए. एम. आरिफ ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं राज्य के लिए शर्म की बात है। मरम्मत और रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों को इस बात का जवाब देना चाहिए कि यह हादसा कैसे हुआ।'
इसी दौरान लिफ्ट की रस्सी टूट गई और वह बेसमेंट में जा गिरी। जैबक ने कहा, 'हां, हम लिफ्ट के अंदर थे और यह हम सबके लिए एक तगड़ा झटका था। हमने सरथान नाडर को इस हादसे से अवगत करा दिया है।' नाडर विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और उन्हीं के पास विधानसभा का प्रभार है। कुन्हालिकुट्टी के दफ्तर से संबद्ध एक कर्मचारी ने बताया, 'लिफ्ट को भूतल पर रुकना था लेकिन यह बेसमेंट में जा गिरी। दरवाजे खुल गए और हम सभी बाहर निकल आए। किसी को भी चोट नहीं आई।'
जाने-माने विधिवेत्ता जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर को श्रद्धांजलि देकर सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। इसी के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। अय्यर का गुरुवार को देहांत हो गया था। विधानसभा में मुख्य सचेतक पी. सी. जॉर्ज ने कहा कि इस मामले की जांच करानी चाहिए। विपक्ष के नेता ए. एम. आरिफ ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं राज्य के लिए शर्म की बात है। मरम्मत और रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों को इस बात का जवाब देना चाहिए कि यह हादसा कैसे हुआ।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com