-->

Breaking News

सुरक्षा बलों के मानव प्रबंधन मानवीय गरिमा के साथ रक्षा संसाधनों के स्वदेषीकरण की अनूठी पहल : राजेन्द्र प्रसाद

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ ने आजादी के बाद पहली बार सुरक्षा बलों के मानव प्रबंधन, उनकी गरिमा और रक्षा उपकरणों के उत्पादन में स्वावलंबन की दिषा में ठोस प्रयासों के आरंभ किये जाने की सराहना करते हुए केन्द्र की एनडीए सरकार को बधाई दी है।

प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रोती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस महानिदेषकों के 49वें वार्षिक सम्मेलन में जिस तरह सुरक्षा बलों के कत्र्तव्य पालन में शहीद हुए 33 हजार जवानों का पुण्य स्मरण करते हुए उनकी अंत्येष्टि का प्रोटोकाॅल बनानें और इन शहीद जवानों की ग्रंथावली तैयार करनें की आवष्यकता रेखांकित की इससे समाज इनकी कुर्बानियों के प्रति नत-मस्तक होगा और आने वाली पीढ़ी इस बलिदान से प्रेरणा लेगी।

उन्होनें कहा कि देश को रक्षा के क्षेत्र में उपकरण, हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनानें के प्रयासों से ही भारत का सुपर पाॅवर बनने का स्वप्न साकार होगा। केन्द्र सरकार ने आधुनिकतम सुरंगभेदी जलपोत बनानें का उपक्रम आरंभ किया है, जिससे देश में नई शुरूआत होगी। रक्षा के क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ का यह श्री गणेश आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। सुरंगभेदी पोत के निर्माण के साथ अन्य उपकरणों, हेलीकाॅप्टरों, विमानों के उत्पादन के लिए देश के निवेशक आगे आये है, जिनकों विदेशी निवेशक नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ तकनीक भी उपलब्ध करा रहे है। आयातित रक्षा सामग्री, जोखिम का सौदा साबित हुआ है, युद्ध के दौरान पूर्ति खंडित होती है, निर्यातक देश शर्तें थोपते है, जिससे हमारी प्रतिबद्धता भंग हो जाती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com