फिर आ सकता है गठबंधन की राजनीति का दौर: आडवाणी
नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भारत में एक बार फिर से गठबंधन की राजनीति का दौर शुरू होने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
उन्होंने कहा है कि भारत जैसे विविधता वाले देश में ऐसा होना संभव है। आडवाणी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है।
आडवाणी ने उक्त बयान एक चैनल से बातचीत में दिया। उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में गठबंधन की राजनीति अथवा गठबंधन सरकार का दौर खत्म हो गया है। आडवाणी ने कहा कि भारत जैसे देश में हर किसी को हर समय ऐसे हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।
एक अन्य सवाल के जवाब में आडवाणी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जैसे देशभक्त को इस सम्मान से नवाजा जाना पूरी तरह से उचित है।
एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं होता कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपातकाल लागू करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं थी।
गौरतलब है कि हाल ही में आई अपनी पुस्तक ‘द ड्रामेटिक डीकेड : द इंदिरा गांधी ईयर्स’ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि इंदिरा गांधी को आपातकाल लागू करने के संवैधानिक प्रावधान की जानकारी नहीं थी और उन्हें इसके लिए सिद्धार्थ शंकर रे ने तैयार किया था।
उन्होंने कहा है कि भारत जैसे विविधता वाले देश में ऐसा होना संभव है। आडवाणी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है।
आडवाणी ने उक्त बयान एक चैनल से बातचीत में दिया। उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में गठबंधन की राजनीति अथवा गठबंधन सरकार का दौर खत्म हो गया है। आडवाणी ने कहा कि भारत जैसे देश में हर किसी को हर समय ऐसे हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।
एक अन्य सवाल के जवाब में आडवाणी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जैसे देशभक्त को इस सम्मान से नवाजा जाना पूरी तरह से उचित है।
एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं होता कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपातकाल लागू करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं थी।
गौरतलब है कि हाल ही में आई अपनी पुस्तक ‘द ड्रामेटिक डीकेड : द इंदिरा गांधी ईयर्स’ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि इंदिरा गांधी को आपातकाल लागू करने के संवैधानिक प्रावधान की जानकारी नहीं थी और उन्हें इसके लिए सिद्धार्थ शंकर रे ने तैयार किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com