-->

Breaking News

यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजारः अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग की रिपोर्ट मिलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश ने बुधवार को यह बात यहां एक कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि यादव सिंह के मामले में जो एजेंसियां जांच कर रही हैं, वह सरकार से बड़ी हैं। हालांकि इस मामले पर सरकार की भी पैनी नजर है। सरकार रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के अवलोकन के बाद सरकार अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।

गौरतलब है कि यादव सिंह के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है। इसमें 10 करोड़ रुपये तो उनके घर के बाहर खड़ी एसयूवी की डिग्गी में रखे थे।

वैसे तो आयकर विभाग के अधिकारी यादव सिंह से करोड़ रुपये की संपत्तियों का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन असली जांच मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद शुरू होगी, जब ईडी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com