-->

Breaking News

पीएम मोदी ने लगाई मंत्रियो की जमकर क्लास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियो की जमकर क्लास ली। पीएम मोदी ने निर्देश दिए है कि लेट से आने वाले सांसदो के लिए हॉल के गेट बंद कर दिए जाए। अब संसद भवन में हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी सांसदों की बैठक में देर से पहुंचने वाले मेंबर्स को एंट्री नहीं मिलेगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने आदेश दिए हैं कि मीटिंग हॉल के दरवाजे सुबह ठीक 9 बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएं। बीते कुछ सालों से संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे बीजेपी सांसदों की बैठक होती है।

बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर के बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई बैठक में करीब 20 सांसद देरी से पहुंचे थे। इसके बाद, संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता वेंकैया नायडू को मीटिंग के आखिर में एलान करना पड़ा कि आगे से हॉल के दरवाजे 9 बजकर 35 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।

पहली बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले पहुंचते हैं। इस मीटिंग में मोदी एक हफ्ते बाद शामिल हुए थे, क्योंकि इससे पहले वाले मंगलवार को वह विदेश में थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस मीटिंग में महीने में एक बार शामिल होते हैं।  सांसदों को पहले ही यह निर्देश दिए जा चुका है कि वे कोई भी अहम पार्टी मीटिंग मिस न करें, वरना अटेंडेंस रिपोर्ट पीएम को भेज दी जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com