राज्य सरकार ने बढ़ाया वैट टैक्स, पेट्रोल-डीजल होगा महंगा
भोपाल। शिवराज सरकार ने आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में वैट संबंधी दो फैसले किए, जिससे डीजल और पेट्रोल जहां महंगे हो गए हैं तो वहीं सिगरेट सस्ती हो गई है। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए अब एक कोष बनाने का निर्णय भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराज कैबिनेट की आज मंगलवार को हुई बैठक में दो बड़े फैसले हुए हैं। इनमें डीजल पर अब जो वैट 23 फीसदी था वह 27 कर दिया गया है तो पेट्रोल पर लगने वाला 27 फीसदी वैट भी अब 31 कर दिया गया है। इससे डीजल और पेट्रोल दोनों ही महंगे हो जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट में सिगरेट पर लग रहे वैट में कमी की है। अभी तक सिगरेट पर 27 फीसदी वैट लग रहा था जो अब 13 फीसदी ही लगेगा। सरकार के इस निर्णय से सिगरेट की कीमत में कमी आएगी।
अब मिलेगा सर्टिफिकेट:
शिवराज कैबिनेट ने लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब बच्चियों को राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) देने के बजाय सीधे सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी कोष बनाया जाएगा। बच्चियों को वयस्क होने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराज कैबिनेट की आज मंगलवार को हुई बैठक में दो बड़े फैसले हुए हैं। इनमें डीजल पर अब जो वैट 23 फीसदी था वह 27 कर दिया गया है तो पेट्रोल पर लगने वाला 27 फीसदी वैट भी अब 31 कर दिया गया है। इससे डीजल और पेट्रोल दोनों ही महंगे हो जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट में सिगरेट पर लग रहे वैट में कमी की है। अभी तक सिगरेट पर 27 फीसदी वैट लग रहा था जो अब 13 फीसदी ही लगेगा। सरकार के इस निर्णय से सिगरेट की कीमत में कमी आएगी।
अब मिलेगा सर्टिफिकेट:
शिवराज कैबिनेट ने लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब बच्चियों को राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) देने के बजाय सीधे सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी कोष बनाया जाएगा। बच्चियों को वयस्क होने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com