-->

Breaking News

ह्यूज के अंतिम संस्कार में रो पड़े माइकल क्लार्क, कहा- क्रिकेट की दुनिया उसे हमेशा याद रखेगी

मैक्सविल (ऑस्ट्रेलिया): अपने चहेते दोस्त ह्यूज को विदाई देने के लिए ऑस्ट्रेलिाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क पहले ही मैक्सविले पहुंच गए थे। ह्यूज को विदाई देने के लिए करीब पांच हजार लोगों पहुंचे हैं।

ह्यूज के अंतिम संस्कार में भारत की ओर से विराट कोहली और रवि शास्त्री के अलावा दुनिया भर के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेट दिग्गज भी पहुंचे हैं, जिनमें मार्क टेलर, सर रिचर्ड हैडली, ब्रायन लारा, शेन वार्न, माइक हसी, रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी अंत्येष्टि में शामिल होकर इस दिवंगत क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क अपने प्रिय मित्र फिलिप ह्यूज की अर्थी को कंधा देने पहुंचे। वह अंत्येष्टि में भाग लेने वाले लोगों की अगुवाई करेंगे। क्लार्क के अलावा जो अन्य प्रमुख क्रिकेटर उनकी अर्थी को कंधा दे रहे हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया के वनडे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच शामिल हैं। सिडनी क्रिकेट मैदान पर ह्यूज के सिर पर बाउंसर लगने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया था। 27 नवंबर को क्रिकेटर फिल ह्यूज का निधन हुआ था।

ह्यूज के अंतिम संस्कार में रो पड़े माइकल क्लार्क।
क्रिकेट की दुनिया ह्यूज को हमेशा याद रखेगी- माइकल क्लार्क
शास्त्री, विराट कोहली और डंकन फ्लेचर भी अंतिम संस्कार में मौजूद हैं।
ये एक दोस्त की मौत है- सौरव गांगुली

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com