-->

बुजुर्ग चश्मदीद महिला का दावा- 'लड़कियों से नहीं हुई थी छेड़खानी'

नई दिल्ली: हरियाणा की बहादुर लड़कियों द्वारा चलती बस में तीन मनचलों की पिटाई मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बस में बैठी एक चश्मदीद महिला ने यह दावा किया है कि बस में दोनों लड़कियों से कोई छेड़खानी नहीं हुई थी।

इस बुजुर्ग महिला के दावे के मुताबिक दोनों बहनों से बस में लड़कों ने कोई छेड़खानी नहीं की थी। दरअसल यह झगड़ा सीट पर बैठने को लेकर हुआ। 3 लड़कों की पिटाई मामले में महिला ने दावा किया है कि बस में सीट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों बहनों ने बस में सवार इन तीनों लड़कों की पिटाई कर दी। 

गौर हो कि दोनों बहनों आरती और पूजा ने छेड़खानी करने वाले तीन मनचलों को चलती बस में पीटा था। हरियाणा के रोहतक में कॉलेज जाने वाली इन दोनों बहनों ने बस में छेड़खानी करने वाले युवकों की जमकर धुनाई की थी। बस में सफर कर रहे बाकी यात्रि‍यों ने लड़कियों की कोई मदद नहीं की।

हरियाणा सरकार ने दोनों लड़कियों की तारीफ करते हुए 31−31 हज़ार रुपये के पुरस्कार का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने छेड़छाड़ की यह घटना जिस बस में हुई, उसके ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया । इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com