ऑनलाइन बैंकिंग का बढ़ता रुख
अक्षय बाजपेई
akshaybajpai8@gmail.com
akshaybajpai8@gmail.com
आज के बढ़ते और बदलते युग में इन्टरनेट का इस्तेमाल हर मोड़ पर आवश्यक हो चूका हैबिना इन्टरनेट का इस्तेमाल किये व्यक्ति अपने कामों को सही समय पर अंजाम नहीं दे सकता. ऑनलाइन बैंकिंग का दूसरा नाम इन्टरनेट बैंकिंग है. जिसके माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बैंक की विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं जैसे मोबाइल या टेलीफोन आदि का बिल भुगतान करना, रेलवे का टिकेट करवाना और न जाने क्या क्या सुविधाओं का आप लाभ उठा सकते हैं वो भी घर बैठे और कुछ ही मिनटों में जिसके लिए आपको लम्बी कतार में लगने की कोई जरुरत नहीं.ग्राहकों को इस सुविधा के माध्यम से अपने खाते की जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है. वह आसानी से वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आपके बैंक खाते पर मंडराता साया
मनुष्य को उसकी हर गतिविधि में हार और जीत का सामना करना पड़ता है, परन्तु यदि उसे सही नीति का पालन करना आता हो तो वह शायद ही फिर किसी रणनीति का शिकार बने. अक्सर आपको ईमेल द्वारा सन्देश आते होंगे ऑनलाइन रिटेलर द्वारा या किसी इन्टरनेट वेबसाइट के माध्यम से की अपना अकाउंट अपडेट करने के लिए विभिन्न जानकारी भरें जिसमे आम तोर पर आपके बैंक खाते से संभंधित जानकारी मांगी जाती है. लोगों को ये नहीं पता रहता की बैंक कभी बभी अपने ग्राहकों से मोबाइल पर या ईमेल पर उनके खाते से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं लेता. परुन्तु विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों में उलझने के बाद लोग यह बात भूल जाते हैं और अपना अकाउंट अपडेट करने के लिए मांगी गयी जानकारी दे देते हैं, जिसके चलते साइबर अपराधी लोगों द्वारा दी गयी बैंक खाते सम्बंधित जानकारी का गलत इस्तेमाल करके उनके खाते में से पैसे निकाल लेता है और कई बार लोगों को इसकी भनक भी नहीं लग पाती. इसी तरह एक और तरीका है जिससे साइबर अपराधी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है और वो है फिशिंग अटैक. जिसमे यह देखा जाता है की आप जो भी जानकारी दे रहे हैं इन्टरनेट के माध्यम से वह वेबसाइट सही है की नहीं उसका नाम ऊपर दिए गए यूआरएल में सही सही लिखा है या नहीं, यह सब कुछ तरीके है जिनको हमे इन्टरनेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि आम तोर पर लोग इतनी जल्दी में रहते हैं की कभी कभी गलत वेबसाइट पर अपनी जानकारी दे बैठते हैं और फिर दुबारा से सही वेबसाइट पर वही जानकारी देते हैं. इस बात को नजर अंदाज़ न करें की आपसे गलती हुई है, हो सकता है किसी साइबर अपराधी ने वह वेबसाइट जान बुझ कर बनाई हो जिसके चलते वह आपके बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी पता लगा सके और फिर बाद में उसका गलत प्रयोग करे, इसीलिए हमेशा खुद अपने हाथ से यूआरएल पर जाकर सही वेबसाइट का पता डालें और फिर उसमे उससे सम्बंधित जानकारी दें.
सुरक्षित रहने के नियम
1. कभी भी किसी वेब लिंक पर जाकर कोई जानकारी न दें, क्योकि बैंक कभी भी ऑनलाइन माध्यम से आपके खाते की जानकारी नहीं लेता.
2. कभी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या अपने खाते से सम्बंधित जानकारी किसी अनजान को न दें.
3. अपने पासवर्ड, अकाउंट का नंबर और अपने नाम को कभी एक जगह न रखें, कोशिश करें की ये जानकारी आपको याद रहे.
4. बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी देते समय हमेशा सतर्क रहें, अच्छी तरह जांच लें की जो ईमेल आपने पाया है वह बैंक का ही है की नहीं, एक बार खुद ही सोचें की यदि इतनी जरूरी जानकारी है तो बैंक ने आपको फ़ोन करके बताने की बजाये ईमेल क्यों भेजा.
5. हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करें जब भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठायें.
6. ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के बाद अपने कंप्यूटर की हिस्ट्री और कूकीज दोनों डिलीट कर दें.
5. हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करें जब भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठायें.
6. ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के बाद अपने कंप्यूटर की हिस्ट्री और कूकीज दोनों डिलीट कर दें.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com